वारदात : शिक्षक से 4 लाख रुपए लूटे, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

दमोह के हटा क्षेत्र में एक शिक्षक से चार लाख रुपए लूटकर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षक राजेश त्रिपाठी (47) निवासी सुनवाहा, प्राथमिक शिक्षक थे। 

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
damoh-teacher-robbery

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक शिक्षक से चार लाख रुपये लूटकर उन्हें पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की एक भयानक वारदात सामने आई। घायल शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।

कौन थे पीड़ित शिक्षक?

शिक्षक राजेश त्रिपाठी (47) निवासी सुनवाहा, प्राथमिक शिक्षक थे। वे अपने गांव वापस जा रहे थे और लगभग चार लाख रुपये लेकर हटा से निकल रहे थे।

हारट और बरोदा के बीच नहर के पास अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को रुकवाया, उनसे पैसे लूटे, बेरहमी से मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राजेश ने अपने भाई मुकेश को फोन कर इस दर्दनाक घटना की सूचना दी।

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में 4700 अतिथि विद्वानों की सेवाएं होगी खत्म! सरकार ने नहीं निभाया वादा

13 साल से पढ़ा रहीं शिक्षिका को ‘सरप्लस’ बताकर हटाया, HC ने सरकार से पूछा- ये अन्याय क्यों?

तत्काल कार्रवाई और इलाज 

परिजन और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें गंभीर रूप से झुलसा हुआ राजेश मिला। उन्हें तत्काल हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये खबरें भी पढ़ें...

पारदर्शिता के लिए बने पोर्टल के जरिए 161 करोड़ का घोटाला

सेना का अपमान या सम्मान? उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर जनता ही करे फैसला

इलाके में सनसनी, सुरक्षा पर सवाल 

हटा पुलिस और कोतवाली दमोह पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। शिक्षक की बाइक और एक बैग बरामद किया गया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया।
इस गंभीर घटना ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता पैदा कर दी है। शिक्षकों सहित अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस से जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा का इंतजार किया जा रहा है।

जिंदा जलाया | हत्या 

मध्यप्रदेश दमोह शिक्षक हत्या लूट जिंदा जलाया