/sootr/media/media_files/2025/01/25/qlFwPjDC61p4g6wnRJmi.jpg)
इंदौर एयरपोर्ट से 7 फरवरी 2025 को इंडिगो एयरलाइंस एक नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट इंदौर को ओडिशा के भुवनेश्वर से जोड़ेगी। यह पहल न केवल व्यापार और पर्यटन के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि धार्मिक यात्राओं को भी सुविधाजनक बनाएगी। अब तक इंदौर से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्रियों को हैदराबाद या दिल्ली होकर सफर करना पड़ता था। नई फ्लाइट के जरिए यह यात्रा सरल और समय बचाऊ होगी।
खबर यह भी-देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के 5 बड़े मंदिर, जहां पर केवल किस्मत वालों को मिलता है दर्शन का सौभाग्य
जगन्नाथपुरी यात्रा होगी आसान
भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथपुरी हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है। इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल इस तीर्थ स्थल पर जाते हैं। भुवनेश्वर तक सीधी फ्लाइट से श्रद्धालु आसानी से मात्र डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं। इस फ्लाइट से न केवल यात्रा का समय बचेगा बल्कि तीर्थयात्रियों को बेहतर अनुभव भी मिलेगा।
खबर यह भी-पुरी जगन्नाथ मंदिर का आंतरिक कक्ष खोला गया, भक्तों के प्रवेश पर लगाई रोक, ASI की टीम अंदर मौजूद
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भुवनेश्वर पूर्वी भारत का एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र (business center) है। इंदौर और भुवनेश्वर के बीच सीधा संपर्क बनने से व्यापारिक अवसरों में बढ़त होगी। इसके साथ ही ओडिशा के प्राकृतिक और सांस्कृतिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे कोणार्क मंदिर और चिल्का झील की यात्रा भी सरल हो जाएगी।
खबर यह भी-46 साल बाद आज खोला जाएगा पुरी जगन्नाथ मंदिर का खजाना 'रत्न भंडार' , यहां है सांपों का डेरा, जानें खजाने में क्या-क्या
फ्लाइट शेड्यूल और सुविधाएं
भुवनेश्वर से इंदौर: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 11:35 बजे रवाना होगी, दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी।
इंदौर से भुवनेश्वर: सोमवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7:45 बजे रवाना होगी, रात 9:35 बजे पहुंचेगी। बुधवार को दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और 3:50 बजे पहुंचेगी।
खबर यह भी- पुरी: रथ से गिरी भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा #shorts
पौराणिक महत्व और रथ यात्रा का लाभ
जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा, जो 2025 में 27 जून को आयोजित होगी, एक प्रमुख धार्मिक उत्सव है। नई फ्लाइट से रथ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु आसानी से भुवनेश्वर पहुंच सकेंगे। यह यात्रा उनके लिए सुगम और सुविधाजनक होगी।
समय और पैसे की बचत
इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब इस फ्लाइट के माध्यम से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि महंगी कनेक्टिंग फ्लाइट्स का खर्च भी कम होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक