इंदौर में फिर ट्रक हादसा, चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्चे घायल

इंदौर में मंगलवार रात को एक और ट्रक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसा बायपास पर अर्जुन बरोदा निर्माणाधीन ब्रिज के पास हुआ। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जबकि ट्रक को थाने पर खड़ा कर दिया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
truck accident

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर ट्रक हादसा: मंगलवार रात को एक बार फिर ट्रक हादसा हुआ। इसने इंदौर में एरोड्रम एरिया में हुए भयावह ट्रक हादसे की याद दिला दी, जिसमें तीन की मौत हुई थी और दर्जन भर लोग घायल हुए थे। अब यह हादसा बायपास पर हुआ जिसमें ट्रक की चपेट में आने से चार घायल हो गए। 

इस तरह बाइक सवार परिवार आया चपेट में

आज शाम 7 बजे करीब मोटर साइकिल चालक देवास तरफ से इंदौर जा रहे थे की शाम 7 बजे करीब अर्जुन बरोदा निर्माणाधीन ब्रिज के पास प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक स्लिप होकर पास से गुजर रहे ट्रक के सामने गिर गई। जिससे सवार सभी घायल ट्रक के नीचे फंस गए। सड़क हादसे में 4 घायल को तत्काल डायल 112 से अस्पताल भेजा गया। 

ये खबरें भी पढ़ें...

दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन में हुआ चूहाकांड, तार काटे चूहों ने, शॉर्ट सर्किट हुआ, धुंआ होने पर रोकी ट्रेन

इंदौर ED ने 71 करोड़ के आबकारी घोटाले में सहायक आयुक्त संजीव दुबे सहित आरोपी अधिकारियों को बुलाया

घटना में यह हुए घायल- 

  1. अंकित पिता गोपाल देवड़ा 40 साल निवासी गांधीनगर इंदौर
  2. रुपाली पति अंकित देवड़ा 35 साल निवासी गांधीनगर 
  3. लड़का गोरान्स 3 साल 
  4. लड़की हंशिका 5 साल

इस दुर्घटना (Accident) में अंकित को पैर में गंभीर चोट है, दोनों बच्चों को भी हाथ मे गंभीर चोट है महिला को मामूली चोट है। ट्रक को थाने पर खड़ा कर दिया है। वहीं घायलों को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

I Love Muhammad और I Love Mahakal के बाद अब इंदौर में I Love Pig के पोस्टर

इंदौर के पार्षदों से बीजेपी संगठन नाराज और पार्षद अधिकारियों से परेशान, पार्षद अनवर डकैत की पार्षदी जाना तय

सांसद ने की जांच की मांग

उधर सांसद शंकर लालवानी ने सीपी पुलिस संतोष सिंह को एक पत्र लिखा है। इसमें बायपास पर 6 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे की जांच की मांग की है। इसमें टीचर कल्पना पति रोशनलाल जायसवाल की मौत हो गई थी।

हालांकि, इस पत्र से खुद सांसद भी विवादों में आ गए और लोगों ने कहा कि यह मांग सांसद ने इंदौर में हुए ट्रक हादसे की और हाल ही में उज्जैन रोज पर शुक्ला ब्रदर्स बाणेश्वरी की बस से हुए चार मौतों पर क्यों नहीं की।

सड़क हादसे में 4 घायल बाइक इंदौर Accident इंदौर ट्रक हादसा
Advertisment