/sootr/media/media_files/2025/10/07/delhi-indore-train-2025-10-07-21-56-25.jpg)
इंदौर में एयरपोर्ट पर और एमवाय पर चूहाकांड होने के बाद अब ट्रेन में चूहाकांड हो गया। दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन में मंगलवार सुबह यह घटना हुई। दरअसल ट्रेन के कोच 4 में धुआं निकलते दिखा। इसके बाद आग की आशंका में यात्री घबरा गए, फिर ट्रेन को रोका गया और जांच की गई।
जांच में आया चूहाकांड
जब ट्रेन रोककर जांच की गई तो पता चला कि कोच नंबर 4 में चूहों के तार काटने से शॉर्ट सर्किट हुआ था। सुधार होने तक जंगल के बीच ही ट्रेन को रोकक रखा गया। ट्रेन में फायर अलार्म बजने लगा था, जिससे यात्री और घबरा गए ।
ये भी पढ़ें...इंदौर में चूहाकांड के बाद MY अस्पताल पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सफाई के लिए दिलाई शपथ
सुबह हुई इस तरह घटना
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे कोटा के नजदीक दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) में हुई। ट्रेन दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे इंदौर आती है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे जब सभी सो रहे थे तो अचानक धुआं होने से डरकर जाग उठे। हंगामा होने पर ट्रेन को रोका गया।
स्टाफ ने बोगियां जांची तो यह मिला
कुछ ही देर में रेलवे स्टाफ बोगी में पहुंचा और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा। बारीक जांच और छानबीन की गई तो शार्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने की बात सामने आई।
ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
इसके पहले यह चूहाकांड हो चुके
इसके पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल में 31 अगस्त 1 सितंबर को चूहों के कुतरने से दो नवजात की मौत हो चुकी है। बाद में इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री की पेंट में चूहा घुस गया और काट खाया था। अब यह तीसरा चूहाकांड सामने आया है।