INDORE. यशवंत क्लब में 57 नए सदस्यों को सदस्यता देने के मामले में द सूत्र के खुलासे के बाद मामला जमकर गरमा गया है। कांग्रेस नेताओं और यशवंत क्लब के बीच में जमकर आरोप-प्रत्यारोप और मानहानि नोटिस के दावे चल रहे हैं। थाने में भी शिकायतें हो रही है। उधर, क्लब की मैनेजिंग कमेटी ने अब अपने क्लब के सदस्यों पर ही दबाव की राजनीति करते हुए आवाज उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह किया क्लब मैनेजिंग कमेटी ने
क्लब की मैनेजिंग कमेटी द्वारा गलत प्रक्रिया कर सदस्य बनाने के आरोप लगाते हुए सात सदस्यों ने कलेक्टर आशीष सिंह और फर्म एंड सोसायटी असिस्टेंट रजिस्ट्रार को शिकायत की थी। इसमें कलेक्टर ने जांच बैठा दी। इसके बाद क्लब ने दबाव की राजनीति की, इसके बाद पांच सदस्यों ने अपनी शिकायत वापस ले ली। लेकिन सदस्य गिरीश मुंजे और रणधीर ने शिकायत वापस नहीं ली। इसके बाद अब मैनेजिंग कमेटी सचिव संजय गोरानी ने दोनों सदस्यों को नोटिस थमा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी
यह लिखा नोटिस में
सचिव गोरानी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि, आपके द्वारा आधारहीन आरोप मैनेजिंग कमेटी और बैलेटिंग कमेटी पर लगाए गए हैं। नए सदस्यता को लेकर आपने मिस यूज आफ फंड के भी आधारहीन आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के कारण क्लब की प्रतिष्ठा बुरी तरह धूमिल हुई है। इसके चलते क्लब संविधान की धारा 22 के तहत आपको नोटिस दिया जाता है। आप तीन दिन में जवाब दें, ऐसा नहीं करने पर कमेटी एकतरफा कार्रवाई करेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
अब इस छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे पंजीयक कार्यालय, करा सकेंगे रजिस्ट्री
सदस्य बोले- लोकतंत्र का गला घोट रहे
उधर, क्लब के कुछ सदस्यों ने कहा कि यह तरीका गलत है, यानी संदेश साफ है कि जो क्लब की गतिविधियां गलत लगने पर शिकायत करेगा, मैनेजिंग कमेटी उसके खिलाफ बदले की कार्रवाई करेगी। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं है। यशवंत क्लब पूरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से चलता आया है, ऐसे में बदले की कार्रवाई कहीं से भी उचित नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
यशवंत क्लब में नस्लवाद, SC-ST और OBC के भी मेंबर नहीं, कांग्रेस ने की शिकायत
यशवंत क्लब मैनेजिंग कमेटी के खिलाफ पूर्व विधायक संजय शुक्ला के बेटे सागर पहुंचे भोपाल