महंगाई ने 14 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा , RBI का तय दायरा भी टूटा

देश में खुदरा महंगाई ( Retail Inflation ) दर 14 महीने के शीर्ष स्तर पहुंच गई है। यह RBI की तय सीमा को पार कर चुकी है। वहीं बात करें मध्य प्रदेश की तो महंगाई दर में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि राजस्थान में महंगाई दर घटी है... 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Retail Inflation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश में खाने-पीने की चीजें एक बार फिर महंगी हो गई हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) ने महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। NSO के अनुसार, अक्टूबर में महंगाई दर 14 महीने के अपने शीर्ष स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह RBI की तय सीमा को पार कर चुकी है। 

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को दिसंबर से मिलेगी DA एरियर की पहली किस्त

MP में महंगाई दर 3 प्रतिशत बढ़ी

SBI रिसर्च के अनुसार देश के 23 राज्यों में से छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल के दौरान महंगाई सबसे ज्यादा 6.4 प्रतिशत। मप्र में यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत रही है। वहीं राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य रहा जहां पर महंगाई दर घटी है। महंगाई बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान हिंदी भाषी राज्यों का रहा है। छत्तीसगढ़ में फुटकर महंगाई सलाना आधार पर करीब 4 गुना बढ़ी। 

खाने-पीने के सामान के दामों में गिरावट से घटी महंगाई, मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर आई 5.66 फीसदी पर

इसलिए बढ़े रेट

देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम बरसात के कारण सब्जियों, खासकर टमाटर और प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। खाने-पीने की चीजों की महंगाई को रोकना काफी जरूरी है, क्योंकि यह सीधे घरेलू महंगाई की कीमतों को प्रभावित करता है। खाने-पीने की चीजों पर महंगाई का असर कुछ ज्यादा ही पड़ा है। अक्टूबर में खाद्य से जुड़ी महंगाई 9 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई है। ग्रामीण इलाकों में महंगाई सितंबर में 5.% की तुलना में बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है।

महंगाई ने तोड़ी सीमाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई दर का दायरा 6 फीसदी तय किया है। सरकार का प्रयास रहता है कि महंगाई दर 6 प्रतिशत से नीचे रहे।  NSO के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर में स्थिति संतोषजनक नहीं है। सितंबर में महंगाई दर (Inflation Rate ) 5.49 प्रतिशत थी।  अगस्त 2023 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि यह आंकड़ा 6 प्रतिशत की सीमा को पार कर गया हो।  अक्टूबर का महीना त्योहारों का रहा है।  दशहरा और दिवाली दोनों इसी महीने पड़े हैं।  

मप्र में 20 से 40 रुपए तक कम होंगे सब्जियों के दाम, जानें क्या है वजह

FAQ

महंगाई दर में कितनी वृद्धि हुई है और इसका क्या असर हुआ है ?
अक्टूबर 2023 में देश में महंगाई दर 14 महीने के उच्चतम स्तर पर 6.21% पहुँच गई है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय की गई सीमा 6% से ऊपर है, जो चिंता का कारण बन गया है। इसका असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर विशेष रूप से पड़ा है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई का ज्यादा सामना करना पड़ा है।
मध्य प्रदेश में महंगाई दर कितनी बढ़ी है?
मध्य प्रदेश में महंगाई दर 3 प्रतिशत बढ़ी है, जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है। हालांकि, राज्य में महंगाई की बढ़ी हुई दर ने घरेलू खर्चों पर असर डाला है।
कौन से राज्य में महंगाई दर घटी है?
राजस्थान इकलौता ऐसा राज्य है जहां महंगाई दर में कमी आई है। इसके विपरीत, अन्य हिंदी भाषी राज्यों, जैसे छत्तीसगढ़ में महंगाई दर में बहुत अधिक वृद्धि देखी गई है, जो बढ़कर 6.4 प्रतिशत हो गई है।
महंगाई के इस बढ़ने के पीछे मुख्य कारण क्या हैं?
महंगाई बढ़ने के प्रमुख कारणों में बेमौसम बारिश, विशेष रूप से टमाटर और प्याज जैसी सब्जियों की कीमतों में वृद्धि शामिल है। इसके अलावा, खाद्य वस्तुओं की महंगाई 9 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई है, जो ग्रामीण इलाकों में भी अधिक असर डाल रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश देश दुनिया न्यूज RBI महंगाई National Statistical Office एमपी हिंदी न्यूज