उफ्फ ये इंस्टाग्राम वाला लव : डेटिंग पर सफेद बाल देख लड़की ने कर दिया डंप, फिर बदला लेने बॉयफ्रेंड ने कर डाला कांड

ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार हुआ। मिलने पर बाल सफेद और उम्र का अंतर जानने के बाद रिश्ते से इनकार हुआ। अब बॉयफ्रेंड ने बदला लेने के लिए यह काम किया।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ये कैसा प्यार
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में एक वर्षीय युवती की इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती और प्यार से शुरू हुई कहानी का अंत बदले तक पहुंच गया। युवती को इंस्टाग्राम पर एक लड़के की रील्स (Reels) काफी पसंद आईं। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गई, लेकिन जब वे पहली बार वास्तविक जीवन में मिले, तो लड़के के सफेद बाल देखकर युवती चौंक गई। उसकी उम्र जानने के बाद तो युवती ने रिश्ता ही खत्म कर दिया। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब युवक ने युवती से बदला लेना शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...हॉस्टल के बच्चों का अनाज बाजार में बेचा, वीडियो वायरल हुआ तो अधीक्षक को किया निलंबित

सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता

ग्वालियर की युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने इंस्टाग्राम पर एक अरविंद बाथम नामक युवक को फॉलो किया था। उनकी दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे से मिलना तय किया। इस दौरान, युवती ने अरविंद की डिमांड पर कुछ वीडियो (Videos) उसे भेजे। अरविंद के साथ उसकी इंस्टाग्राम चैट काफी बढ़ गई और वह उसे वास्तविक जीवन में भी मिलने के लिए कहने लगी।

ये खबर भी पढ़िए...सराफा कारोबारी से 16 लाख के सोने की लूट, 9 घंटे के अंदर पुलिस एनकाउंटर में तीन आरोपी गिरफ्तार

पहली मुलाकात और उम्र का खुलासा

जब अरविंद ग्वालियर आया, तो उसने युवती को स्टेशन पर बुलाया। पहली मुलाकात में ही युवती को अरविंद के सफेद बाल देखकर झटका लगा। उसने अरविंद से उसकी उम्र पूछी, तो पता चला कि वह युवती से 10 साल बड़ा है। युवती को यह स्वीकार नहीं हुआ और उसने अरविंद से रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। इसके बाद, उसने अरविंद से बात करना बंद कर दिया और सोशल मीडिया पर उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...ये कैसा बदला! छात्रा ने गलती पर डांटा तो कर दिया गैंग रेप

ब्लैकमेल और वीडियो वायरल

जब युवती ने अरविंद से बातचीत बंद की, तो वह धमकी देने लगा कि अगर उसने रिश्ता खत्म किया तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। युवती ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की कि उनकी उम्र में अंतर के कारण वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती, लेकिन अरविंद नहीं माना। चार दिन पहले अरविंद ने युवती के वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब युवती को इस घटना का पता चला, तो वह तत्काल थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़िए...पैर में मारी गोली और सराफा कारोबारी से 16 लाख का सोना छीनकर बदमाश फरार

पुलिस की कार्रवाई

ग्वालियर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अरविंद बाथम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने भितरवार में आरोपी के छिपे होने की जानकारी प्राप्त की और मौके पर पहुंची, लेकिन अरविंद पहले ही फरार हो चुका था। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले पर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर Instagram Blackmailing इंस्टाग्राम ब्लैकमेलिंग Madhya Pradesh instagram love इंस्टाग्राम वाला लव MP News Instagram मध्य प्रदेश Mp news in hindi Instagram Blackmail Case इंस्टाग्राम ब्लैकमेल केस Gwalior Blackmail Case ग्वालियर ब्लैकमेल केस Social Media Relationship सोशल मीडिया रिश्ता