ग्वालियर में एक वर्षीय युवती की इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती और प्यार से शुरू हुई कहानी का अंत बदले तक पहुंच गया। युवती को इंस्टाग्राम पर एक लड़के की रील्स (Reels) काफी पसंद आईं। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गई, लेकिन जब वे पहली बार वास्तविक जीवन में मिले, तो लड़के के सफेद बाल देखकर युवती चौंक गई। उसकी उम्र जानने के बाद तो युवती ने रिश्ता ही खत्म कर दिया। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब युवक ने युवती से बदला लेना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता
ग्वालियर की युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने इंस्टाग्राम पर एक अरविंद बाथम नामक युवक को फॉलो किया था। उनकी दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे से मिलना तय किया। इस दौरान, युवती ने अरविंद की डिमांड पर कुछ वीडियो (Videos) उसे भेजे। अरविंद के साथ उसकी इंस्टाग्राम चैट काफी बढ़ गई और वह उसे वास्तविक जीवन में भी मिलने के लिए कहने लगी।
पहली मुलाकात और उम्र का खुलासा
जब अरविंद ग्वालियर आया, तो उसने युवती को स्टेशन पर बुलाया। पहली मुलाकात में ही युवती को अरविंद के सफेद बाल देखकर झटका लगा। उसने अरविंद से उसकी उम्र पूछी, तो पता चला कि वह युवती से 10 साल बड़ा है। युवती को यह स्वीकार नहीं हुआ और उसने अरविंद से रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। इसके बाद, उसने अरविंद से बात करना बंद कर दिया और सोशल मीडिया पर उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...ये कैसा बदला! छात्रा ने गलती पर डांटा तो कर दिया गैंग रेप
ब्लैकमेल और वीडियो वायरल
जब युवती ने अरविंद से बातचीत बंद की, तो वह धमकी देने लगा कि अगर उसने रिश्ता खत्म किया तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। युवती ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की कि उनकी उम्र में अंतर के कारण वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती, लेकिन अरविंद नहीं माना। चार दिन पहले अरविंद ने युवती के वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब युवती को इस घटना का पता चला, तो वह तत्काल थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये खबर भी पढ़िए...पैर में मारी गोली और सराफा कारोबारी से 16 लाख का सोना छीनकर बदमाश फरार
पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अरविंद बाथम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने भितरवार में आरोपी के छिपे होने की जानकारी प्राप्त की और मौके पर पहुंची, लेकिन अरविंद पहले ही फरार हो चुका था। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले पर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक