/sootr/media/media_files/2025/03/13/Dsd1syDyfFus4peeGykM.jpg)
जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आदित्य तिवारी ने शराब के नशे में ऐसी हरकत कर दी कि अब वह मुसीबत में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। जबलपुर की रॉयल सिटी कॉलोनी में फायरिंग के बाद दहशत मच गई, जिसके बाद डॉयल 100 और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लिया।
कॉलोनी में फायरिंग की गूंज, मचा हड़कंप
जबलपुर में बीती रात शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार रॉयल सिटी कॉलोनी में अचानक गोली चलने की आवाजें गूंजी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह फायरिंग किसी असामाजिक तत्व ने नहीं बल्कि मेडिकल अस्पताल में पदस्थ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आदित्य तिवारी ने की थी। उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से तीन हवाई फायर किए, जिससे कॉलोनी के लोग सहम गए। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार कॉलोनी में दबदबा बनाए जाने के लिए मेडिकल अधिकारी के द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किए गए है।
ये खबर भी पढ़ें... धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
कॉलोनी में दहशत का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. आदित्य तिवारी अपने घर के बाहर आए और बिना किसी उकसावे के हवा में तीन गोलियां चला दीं। फायरिंग के बाद कॉलोनीवासियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत डायल-100 और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस बरामद किए और तुरंत ही डॉ. आदित्य तिवारी को हिरासत में ले लिया।
फायरिंग को लेकर उठ रहे सवाल
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि डॉ. आदित्य तिवारी ने फायरिंग क्यों की। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे कॉलोनी में अपनी दबंगई दिखाने के लिए ऐसा कर रहे थे। कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे अक्सर शराब के नशे में कॉलोनी में हंगामा करते थे, जबकि कुछ लोग इसे किसी निजी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर, उपद्रवियों पर होगा एक्शन
आरोपी हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस
भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वी चौरसिया ने बताया कि ताल चौकी अंतर्गत रॉयल सिटी कॉलोनी में बीती रात हुई फायरिंग की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा डॉयल 100 और स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर फायर करने वाले डॉ. आदित्य तिवारी को हिरासत में लिया गया जो मेडिकल जबलपुर में सुपर स्पेशलिस्ट डिपार्टमेंट में पदस्थ है, इसके द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किए गए मौके पर जांच के दौरान तीन खाली कारतूस को भी बरामद कर मामले में वैधानिक जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने डॉ. आदित्य तिवारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनका लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया है और पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें... शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बुआ की हत्या, भतीजे ने लूटे 1200 रुपए और 4 दिन तक उड़ाई मौज
गैर जिम्मेदार लोगों के पास हथियार होने से जनता असुरक्षित
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लाइसेंसी हथियार रखने वाले सभी लोग इसके जिम्मेदार उपयोग के लिए उपयुक्त हैं? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डॉ. तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, "हमें रात में फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
फिलहाल पुलिस कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें... MP में जंजीरों में कैदकर नाबालिग से मारपीट, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने किया रेस्क्यू