MP में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर, उपद्रवियों पर होगा एक्शन

मध्य प्रदेश में होली के त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं। पुलिस ने होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। जानें किस शहर में कैसी तैयारियां.... 

author-image
Vikram Jain
New Update
Madhya Pradesh Police alert for Holi festival tight security arrangements

BHOPAL. मध्य प्रदेश में होली के त्योहार और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है।  इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर समेत अन्य बड़े शहरों में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहरों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं। भोपाल में 3,500 जवान, इंदौर में 2,000 जवान और ग्वालियर में 2,000 जवान शामिल हैं। इसके अलावा जबलपुर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, होली के दिन ड्रोन से निगरानी की जाएगी और बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने होली और जुमे की नमाज के समय को ध्यान में रखते हुए एक विशेष रणनीति बनाई है।

पुलिस ने की सुरक्षा की कड़ी तैयारियां

मध्य प्रदेश में होली के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से तैयारियां की हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर जैसे शहरों में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ये जवान पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेंगे। पुलिस ने अति संवेदनशील इलाकों की पहचान की है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पुलिस ने अति संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें... होली पर छुट्टियों की झड़ी!, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और ऑफिस

भोपाल में 3,500 पुलिसकर्मी तैनात

राजधानी भोपाल में होली के त्योहार और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। भोपाल में 3,500 जवानों की तैनाती की गई है। 45 अति संवेदनशील पाइंट्स को चिह्नित किया गया है, जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। नगर सुरक्षा समिति के साथ मिलकर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करेगी। साथ ही, हर थाना क्षेत्र में पांच-पांच अतिरिक्त मोबाइल वैन को गश्त के लिए तैनात किया गया है। शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक योजना तैयार की है।

महू हिंसा के बाद इंदौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारत की जीत के बाद इंदौर के महू में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। होली पर इंदौर में 2,000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। थानों के बल के साथ जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे, इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि होली पर थानों की पुलिस के साथ ही 1 हजार अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा। साथ ही नगर सुरक्षा समिति के 500 लोग होंगे। साथ ही होली सुरक्षा व्यवस्था में मोहल्ला समिति के लोग भी तैयार किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

जबलपुर में उपद्रवियों पर होगा एक्शन

जबलपुर में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने उन इलाकों की पहचान की है जहां उपद्रवियों की गतिविधियाँ अधिक होती हैं, जैसे गोहलपुर, हनुमानताल, और आधारताल। इन इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है और विशेष रणनीतियों को लागू किया जाएगा।

आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने दिए निर्देश

जबलपुर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की की बैठक लेकर होली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया। आईजी ने त्योहार में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश में 15 साल पुराने वाहन होंगे कबाड़, स्क्रैप कराने पर टैक्स में मिलेगी छूट

ग्वालियर में ड्रोन से होगी निगरानी

ग्वालियर में सुरक्षा के लिए 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने और हुड़दंग करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी। ग्वालियर में बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउंड सिस्टम जब्त किए जाएंगे।

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से होगी निगरानी

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्वालियर में 2 हजार पुलिस जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की टीम ड्रोन से निगरानी करेगी। शराब पीकर वाहन चालने के मामले रोकने के लिए सौ से ज्यादा मोबाइल वैन के साथ ही चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही इस दौरान संदिग्ध और हंगामा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेकर जेल पहुंचाया जाएगा। तीन सवारी बैठाने और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे बोर्ड ने WCR के 100 से ज्यादा एग्जाम पर लगाई रोक, हजारों पदों पर संकट! जानें वजह

सुरक्षा के विशेष उपाय

नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
मोबाइल वैन और फिक्स पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी।
संदिग्ध व्यक्तियों और हंगामा करने वालों को हवालात भेजा जाएगा।

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅मध्य प्रदेश में होली के दौरान 10,000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
✅भोपाल में 45 अति संवेदनशील पाइंट्स और 3,500 जवान तैनात होंगे।
✅ग्वालियर में ड्रोन से निगरानी और नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।
✅ग्वालियर में बिना अनुमति डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
✅जबलपुर में शराब पर सख्ती और संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 








भोपाल न्यूज ग्वालियर न्यूज जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश भोपाल पुलिस होली सुरक्षा व्यवस्था ड्रोन से निगरानी