JABALPUR. जबलपुर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अपराधियों के हौसले अपने चरम पर हैं। आलम यह है कि अवैध शराब बेचने वाले बदमाश ने शक की बिनाह पर पुलिस की डायल 100 चलाने वाले ड्राइवर पर ही चाकू से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। युवक पर हुए चाकू से हमले की वारदात पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस वाहन के चालक पर हमले के बाद लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
जानें पूरा मामला
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस की डायल हंड्रेड के चालक विवेक के ऊपर कुछ व्यक्तियों के द्वारा हमला कर दिया गया है। दरअसल, इस घटना में शामिल आरोपी पप्पू के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा किया जाता है। जिसकी खबर पुलिस को मिलने पर कार्रवाई भी की गई थी।
इसे लेकर पप्पू को डायल 100 के ड्राइवर विवेक पर शक था कि उसी के द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर छूटते ही पप्पू ने विवेक से बदला लेने की ठान ली थी, इसके बाद मौका मिलते ही उसके द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... 2 भाइयों ने चुराए पैसों से कराया मां की आंख का ऑपरेशन, व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा
घात लगाए बैठे हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
दरअसल, वारदात उस समय की है जब सोमवार रात विवेक ड्यूटी खत्म कर घर लौट कर घर पहुंचा था। खाना खाने के बाद वह बाहर टहलने निकला ही था कि घात लगाए बैठे पप्पू टेढ़ी ने अचानक हमला कर दिया। चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वार से विवेक खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था।
ये खबर भी पढ़ें... वॉट्सऐप स्टेटस से चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
वारदात से फैली पूरे इलाके में दहशत
इस हमले की वारदात के बाद जबलपुर के रांझी इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत विवेक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है कि विवेक पुलिस के लिए एक भरोसेमंद सूत्र की तरह काम करता था, और इसी वजह से अपराधियों के निशाने पर आ गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। एक विशेष टीम गठित की गई है जो पप्पू टेढ़ी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... शादी के 30 साल बाद पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, दुखी पति ने खाया जहर
बढ़ते अपराधों से दहशत में जनता, कानून-व्यवस्था पर सवाल
जब पुलिस से जुड़े लोग ही अब अपराधियों के निशाने पर आने लगे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। जबलपुर में बीते कुछ महीनों में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिससे शहर की सुरक्षा ताक पर है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस अपराधियों में खौफ वापस ला पाएगी या फिर जबलपुर में अपराध का राज चलता रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur News : चौकीदार पर हमला कर भागे 8 नाबालिग, मोबाइल छीन छत से कूदे