/sootr/media/media_files/2025/12/28/jabalpur-crime-viral-2025-12-28-20-24-50.jpg)
JABALPUR. जबलपुर की सड़कों पर अपराध अब सोशल मीडिया पर भी बढ़ रहे हैं। एक ही दिन में तीन वीडियो सामने आए हैं। इनमें नाबालिग छात्रों की पिटाई, युवक की निर्वस्त्र पिटाई और देशी पिस्तौल लहराने की वीडियो शामिल हैं। इन वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अपराधी सोशल मीडिया को डर और दबदबा बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
पहली घटना
स्कूल और गांव में दबदबे के लिए नाबालिगों की बर्बरता
26 दिसंबर की बताई जा रही घटना का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में कुछ नाबालिग लड़के दो छात्रों को पीटते दिख रहे हैं। वे हॉकी और बेसबॉल जैसे हथियारों से उन्हें बेरहमी से मार रहे हैं। पिटाई के बाद पीड़ित छात्रों से जबरन पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई। आरोपियों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
पीड़ित छात्र बार-बार भाई-भाई कहकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावर नहीं रुके। वीडियो वायरल होने के बाद परिजन इंद्राना पुलिस चौकी पहुंचे। वहां तीन नाबालिग छात्रों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी और पीड़ित नाबालिग प्रतीत हो रहे हैं। दस्तावेजों की जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसने पोस्ट किया।
कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस: कांग्रेस सांसद के बिगड़े बोल, RSS-अलकायदा एक जैसा
नए साल पर देश के 4 बड़े मंदिरों में पहुंचेंगे लाखों लोग, जानें कैसी रहेगी दर्शन व्यवस्था
मध्यप्रदेश जनगणना के लिए 31 दिसंबर को प्रशासनिक सीमाएं होंगी फ्रीज, लापरवाही होने पर 3 साल की जेल
दूसरी घटना
युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, गैंग का नाम लिखकर वीडियो वायरल
दूसरा मामला अधारताल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां 4-5 युवकों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर लात-जूते से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया। जिस पर कमेंट्स में गैंग से जुड़े नाम भी लिखे गए।
प्रोफाइल में हथियार और धमकी भरे शब्द भी नजर आए। पुलिस के अनुसार, वीडियो की लोकेशन और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच में सामने आया कि जिस आईडी से वीडियो पोस्ट हुआ, उस व्यक्ति के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 26 दिसंबर को अधारताल थाने में मारपीट, तोड़फोड़ और सूअरमार बम फेंकने की एफआईआर भी दर्ज की गई है। वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट की घटना भी इसी गिरोह की करतूत है। डर के कारण पीड़ित नाबालिग के परिजन सामने नहीं आ रहे।
चोरी के आरोप में बेहोश होने तक की नाबालिगों की पिटाई, देखें वीडियो
तीसरी घटना
इंस्टाग्राम पर देशी पिस्तौल लहराता युवक
तीसरे वीडियो में एक युवक देशी पिस्तौल को लोड कर हवा में लहराते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो रानू पटेल नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया बताया जा रहा है। मामला बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। यदि यह क्षेत्र का पाया गया तो युवक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपराधियों का दबदबा
एक ही दिन में तीन वीडियो सामने आए। ये वीडियो दिखाते हैं कि जबलपुर में अपराधी अब सड़कों के साथ सोशल मीडिया पर भी दबदबा बना रहे हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच और कार्रवाई की बात की है। सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया पर अपराध का प्रदर्शन रोका जाएगा? या यह क्राइम का डिजिटल प्रदर्शन बढ़ता रहेगा?
सूत्र के पास इन सभी घटनाओं के वीडियो मौजूद हैं, लेकिन हिंसक होने के कारण उन्हें पब्लिश नहीं किया जा रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us