/sootr/media/media_files/2026/01/16/jabalpur-fake-emergency-flite-landing-ai-video-2026-01-16-15-03-38.jpg)
News In Short
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर युवक ने एआई से फेक वीडियो बनाया, जिसमें इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई है।
युवक ने दावा किया कि पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग के कारण स्टेशन पर जहाज उतारना पड़ा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वीडियो का खंडन किया और पुलिस जांच में जुटी है।
युवक ने खेत में जहाज लैंड करने का फेक वीडियो भी बनाया, जिससे भीड़ जमा हो गई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फेक वीडियो बनाने से बचने की अपील की।
News In Details
Jabalpur News: जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। युवक ने एआई कि मदद से फेक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में एक युवक यह बताते नजर आया कि रेलवे स्टेशन पर पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी गई। आइए अब जानते हैं पूरा मामला....
/sootr/media/post_attachments/1b6b54ba-e05.png)
क्या है पूरी घटना
इस वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन की ट्रैक पर ट्रेन के बगल में फ्लाइट लैंड की है। वीडियो में दोनों का टकराना बताया जा रहा है। युवक वीडियो में कह रहा है कि, आज तक कभी ऐसा नहीं देखा जहां जहाज सीधे पटरियों पर लैंड हो जाए। 14 सेकेंड के इस वीडियो में युवक बता रहा है पायलट को एमरजेंसी थी, इसलिए रेलवे स्टेशन पर फ्लाइट को लैंड करना पड़ा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा
इस वीडियो का जबलपुर की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खंडन किया है। साथ ही मामले की जांच पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहा है कि युवक ने वीडियो लाइक और व्यूज पाने के लिए एआई से जेनरेट किया है।
खेत में भी उतारा जहाज
दूसरे वीडियो में एक बड़े जहाज को उसने खेत में भी उतार दिया है। बड़ी संख्या में गांव के लोग जहाज को देखने पहुंचे हैं। इतना ही नहीं लोग अपने फोन में इसका वीडियो भी बना रहे हैं। पुलिस बढ़ती भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
/sootr/media/post_attachments/9f0ef1b9-027.png)
एआई जनरेटेड है वायरल वीडियो
जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर पांडे ने लोगों से अपील की है कि लाइक और व्यूज पाने के लिए ऐसा कुछ न करें, जो लोगों को परेशानी में डाल दे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो न बनाएं और उन्हें इंस्टाग्राम, वेबसाइड या अन्य प्लेटफार्म पर न डालें। उन्होंने बताया कि ज्यादातर अशिक्षित लोग ऐसा कुछ देखकर विचलित हो जाते हैं। ऐसे वीडियो देखने के बाद अपने परिवार वालों की चिंता करते हुए लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी या फिर रेलवे अधिकारियों को बार-बार फोन करते हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव ने किया आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ, बोले- पुलिस को जल्दी मिलेगा प्रमोशन
भोपाल स्लॉटर हाउस विवाद: महापौर और कमिश्नर पर उठे सवाल
एमपी में एआई समिट : सफाई, खेती और इलाज अब हुआ और भी आसान
सांसद चंद्रशेखर के करीबी की MD ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा! करोड़ों का माल जब्त, 12 से ज्यादा हिरासत में
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/174c8476-9c8.png)