पूर्व सांसद ने लगाए धान खरीदी में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग

बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने धान खरीदी में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई है। मुंजारे ने मामले में CBI जांच की मांग की है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur former MP Kankar Munjare

बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट करने के मामले में जमानत पर रिहा हुए बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) ने धान खरीदी में घोटाला किए जाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लगभग 70 हजार किसानों से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस मामले में SIT ओर सीबीआई से जांच की मांग की है।

धान खरीदी में करोड़ों के घोटाले का आरोप

बहुजन समाजवादी पार्टी से बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा लगातार धान खरीदी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने धान खरीदी में हो रहे घोटाले और स्कैम होने के आरोप लगाए हैं। उनके द्वारा पहले भी बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा में धान खरीदी संबंधी अनियमितताओं और घोटाले किए जाने की बात कही थी साथ ही उन्होंने इस धान खरीद में तोल संबंधी कमी बढ़ी करके 6 करोड़ रुपए का घोटाला किए जाने के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं।

MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर क्रेक, जांच में खानापूर्ति, दे दी क्लीन चिट

जमानत पर रिहा हुए पूर्व सांसद

पूर्व सांसद मुंजारे पर आरोप है कि 27 दिसंबर को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट करते हुए खरीदी कार्य में व्यवधान डाला था। इस घटना के संबंध में लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद सहित चार अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पर एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें उनको गिरफ्तार कर लिए गया था। जिसके बाद बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को एमपी-एमएलए कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।

MP कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, जयवर्धन सिंह बने YC इंचार्ज

प्रदेश सरकार पर लगे गंभीर आरोप

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने धान खरीदी में हो रहे घोटाले में प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने बताया है कि धान खरीदी में तोल संबंधी हेरा फेरी की जारी है। जिसमें बोरियों में अलग-अलग मात्राओं में खरीद की गई धान को भरा जा रहा है जिसमें किसानों से कभी धान के सैंपल, तो कभी बोरी में 40 किलो की जगह 41 किलो और 42 किलो धान भरी जा रही है। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले में लगभग 70 हजार किसानों से 43 लाख क्विंटल धान सरकार के द्वारा खरीदी जा चुकी है जिसमें 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है। उन्होंने इसमें प्रदेश सरकार पर इस घोटाले में सम्मिलित होने और सत्ताधारी पार्टी लोगों के संरक्षण में यह काम होने के आरोप लगाए हैं।

आज नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, CM ने बताया कब करेंगे ट्रांसफर

घोटाले की जांच के लिए सीबीआई की मांग 

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस नंबर 2 में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उनके द्वारा जबलपुर मंडी का भी निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि सीहोरा क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों में भी तोल से संबंधित गड़बड़ियां की जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के बालाघाट सहित अन्य जिलों में भी धान खरीदी में हो रही गड़बड़ी और हेरा फेरी की आधिकारिक जांच करने के लिए सीबीआई से घोटाले की जांच करने की मांग की है। साथ ही मामले में कोई बड़ी कार्रवाई न होने पर एक बड़ा आंदोलन करने की ओर कोर्ट में इस मामले को ले जाने की चेतावनी भी दी है।

ED ने गोलू अग्निहोत्री के करीबी तरुण, वरुण पर इंटरनेशनल सट्टा चलाने पर कराई FIR

मध्य प्रदेश बालाघाट न्यूज जबलपुर न्यूज पूर्व सांसद कंकर मुंजारे Jabalpur News घोटाले में CBI जांच की मांग एमपी न्यूज धाम खरीदी घोटाला former MP Kankar Munjare