बिछेगी नई रेल लाइन : इटारसी से बुदनी होकर तय होगा जबलपुर-इंदौर का सफर

जबलपुर और इंदौर के बीच नई रेल लाइन बनने से यात्रा का समय 2 घंटे कम होगा। यह रेल लाइन इटारसी, बुदनी और खातेगांव से होकर बनेगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
jabalpur-indore-train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में रेलवे नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने जबलपुर और इंदौर के बीच एक नई रेल लाइन बनाने का फैसला लिया है। इस नए रेल मार्ग के बनने से दोनों शहरों के बीच की यात्रा लगभग 2 घंटे कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को कई फायदे मिलेंगे।

नई रेल लाइन का मार्ग और कनेक्टिविटी

इस नई रेल लाइन का मार्ग पहले गाडरवारा और बुदनी से होकर बनने वाला था, लेकिन अब इसे इटारसी, बुदनी और खातेगांव से होकर बनाने का फैसला लिया गया है। यह नई रेल लाइन इंदौर-देवास रेल लाइन में मांगलिया गांव के पास जुड़ने वाली है। इस रूट के बनने से ट्रेनें अब भोपाल के बिजी रूट को बायपास करते हुए सीधे इंदौर और जबलपुर के बीच आवागमन कर सकेंगी।

ये खबर भी पढ़िए... केंद्र सरकार की मंजूरी, सेना को मिलेंगी ATAGS तोपें और एयर डिफेंस सिस्टम

रेल मंत्री ने दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इस परियोजना के प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुदनी से इंदौर के बीच नई रेल लाइन बनाने का काम चल रहा है। पहले यह योजना गाडरवारा-बुदनी रेलखंड के विस्तार के रूप में थी, लेकिन अब नई योजना में इटारसी रेल मार्ग को जोड़ने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि इससे दोनों स्थानों की दूरी में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।

ये खबर भी पढ़िए... अलंकार ज्वैलर्स और गोल्डन सिटी पर आयकर विभाग का सर्वे, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा

रेल लाइन के लिए फंड और समय सीमा

इस नई रेल लाइन को बनाने के लिए सरकार ने 3261.82 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की है। मार्च 2024 तक इस परियोजना में लगभग 948.37 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, और 1107.25 करोड़ रुपए अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित किए गए हैं। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है और इसका निर्माण तेजी से हो रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... यूपी इन्वेस्ट के सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश रिश्वतखोरी के मामले में सस्पेंड

ये खबर भी पढ़िए... प्राथमिक शिक्षक भर्ती में TET 2020 पास अभ्यर्थियों, आयु सीमा विवाद और अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत

किसे मिलेगा फायदा?

इस नए रेलवे प्रोजेक्ट से सीहोर, देवास और इंदौर जिलों के कई कस्बों और गांवों को फायदा मिलेगा। नसरुल्लागंज, खातेगांव और कन्नोद जैसे कस्बों को अब रेलवे कनेक्टिविटी मिलेगी, जो पहले रेल नेटवर्क से जुड़े नहीं थे। इसके अलावा, यह रेल मार्ग औद्योगिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि करेगा।

MP News रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एमपी हिंदी न्यूज नई रेल लाइन इंदौर जबलपुर नई रेल लाइन hindi news