लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, PM आवास योजना की किस्त के लिए मांगा कमीशन

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए सरपंच को गिरफ्तार किया है। जानें मामला

author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
Jabalpur Lokayukta arrested Sarpanch taking bribe
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में लगातार रिश्वतखोरी के मामले उजागर हो रहे हैं जिसमें सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत लिए जाने के कई मामले सामने आते हैं, ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सरपंच के पद पर बैठे व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त दिलाने के नाम पर लाभार्थी से 5 हजार रुपए की मांग की गई, जिसके बाद लाभार्थी ने मामले में लोकायुक्त से शिकायत की, मामले में लोकायुक्त ने एक्शन लेते हुए आरोपी सरपंच को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

PM आवास की किस्त के लिए मांगी रिश्वत

जबलपुर के मझौली अंतर्गत बनखेड़ी पंचायत के रहने वाले नागराज सिंह राजपूत के द्वारा लोकायुक्त जबलपुर में एक शिकायत दर्ज करवाई गई जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच कमल पटेल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में शासन की ओर से मिलने वाली किस्तों की राशि के भुगतान के लिए 5 हजार रुपए बतौर कमीशन के मांगे गए थे। इसके बाद नागराज सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की गई और लोकायुक्त के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... रिश्वत लेकर भाग रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, लोकायुक्त ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया

हर किस्तों के लिए देना होगा कमीशन

शिकायतकर्ता नागराज सिंह राजपूत के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटित हुआ था, जिसमें सरपंच कमल पटेल के द्वारा आवास योजना की किस्तों को जारी करने के लिए प्रत्येक किस्त पर 5 हजार रुपए की मांग की गई थी उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक बार 5 हजार रुपए दिए जा चुके हैं लेकिन कमल पटेल के द्वारा सभी किस्तों पर 5 हजार रुपए मांगे जा रहे थे, जिसमें उनके द्वारा दूसरी बार किस्त की रकम निकलवाने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। साथ ही हर किस्त पर 5 हजार रुपए कमीशन दिए जाने की बात कही गई थी।

ये खबर भी पढ़ें... लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक मंडी उप निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला

शिकायत के बाद लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी ने बताया है कि नागराज सिंह राजपूत के द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र है और मकान निर्माण करने के लिए पहली किस्त मिल चुकी थी और उसे आगे की किस्त निकलवाने के एवज में बनखेड़ी के सरपंच कमल पटेल के द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में प्रार्थी के द्वारा किए जाने पर लोकायुक्त जबलपुर के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी सरपंच कमल पटेल को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... लोकायुक्त का एक्शन, हेड कॉन्स्टेबल का सहयोगी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ जबलपुर में एक सरपंच ने PM आवास योजना की किस्त दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी।

✅ सरपंच ने हर किस्त पर 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

✅ लाभार्थी नागराज सिंह ने शिकायत की और लोकायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

✅ लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई।

✅ यह मामला सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी की घटनाओं को उजागर करता है, और लोकायुक्त की कार्रवाई ने प्रार्थी को राहत दी है।

ये खबर भी पढ़ें... रिश्वतखोरी में फंसी महिला प्रधान आरक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

जबलपुर न्यूज | Jabalpur News | जबलपुर लोकायुक्त | पीएम आवास योजना | रिश्वत लेते गिरफ्तार | मध्य प्रदेश

कमीशन मध्य प्रदेश लोकायुक्त की कार्रवाई रिश्वत लेते गिरफ्तार पीएम आवास योजना रिश्वत जबलपुर लोकायुक्त Jabalpur News जबलपुर न्यूज