जबलपुर सड़क हादसा: सीएम मोहन यादव ने की मुआवजे की घोषणा

जबलपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मौत पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jabalpur road accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short 

जबलपुर जिले में बरेला टोल के पास सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मौत।

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त कर पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपए की सहायता दी।

घायलों को 1 लाख (गंभीर) और 50 हजार रुपए (साधारण) की सहायता राशि दी।

सड़क निर्माण एजेंसी को भी अतिरिक्त सहायता देने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बाबा महाकाल से प्रार्थना की।

News in Detail

जबलपुर जिले में बरेला टोल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएचएआई के सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने इसे अत्यंत पीड़ादायक घटना बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

हादसा : तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत, 7 गंभीर

एमपी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीएम मोहन यादव ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को 1-1 लाख रुपए और साधारण रूप से घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहायता राशि जल्दी प्रभावितों तक पहुंचे।

निर्माण एजेंसी को भी सहायता देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को भी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 6-6 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए और साधारण घायलों को 50-50 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यह कदम पीड़ित परिवारों को आर्थिक संबल देने के लिए उठाया गया है।

बरेला हिट एंड रन केस: पांच मजदूरों की मौत पर फूटा गुस्सा, शव रखकर हाईवे जाम, NHAI पर लापरवाही के आरोप

हाईकोर्ट ने खारिज की छठवें वेतनमान पर तत्कालीन शिवराज सरकार की अपील

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

बाबा महाकाल से प्रार्थना

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति मांगी। सीएम ने घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्य प्रशासन को घायलों के इलाज और सहायता के निर्देश दिए गए।

सीएम मोहन यादव जबलपुर बाबा महाकाल सड़क हादसा एनएचएआई
Advertisment