/sootr/media/media_files/2026/01/19/jabalpur-mandla-highway-protest-laborers-death-2026-01-19-14-41-24.jpg)
News In Short
- जबलपुर के बरेला टोल नाके के पास हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है।
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने परिजनों संग जबलपुर-मंडला हाईवे किया जाम किया है।
- मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख व नौकरी देने की मांग की गई है।
- घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई है।
- प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के आंकड़ों में मौतों की संख्या को लेकर विरोधाभास देखने को मिला।
News in Detail
हिट एंड रन हादसे के बाद भड़का आक्रोश
बरेला इलाके में हुए हिट एंड रन सड़क हादसे को लेकर सोमवार को लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।
लोगों ने जबलपुर-मंडला नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शव सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
/sootr/media/post_attachments/a04e2605-847.png)
पांच मजदूरों की मौत
रविवार दोपहर बरेला टोल नाके के पास सड़क किनारे खाना खा रहे करीब 20 मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच महिलाओं की मौत की प्रशासनिक पुष्टि हो चुकी है।
वहीं 11 मजदूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर में इलाजरत हैं। इनमें कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
/sootr/media/post_attachments/0356a924-7c0.png)
NHAI पर गंभीर आरोप, सुरक्षा पर सवाल
प्रदर्शन कर रहे लोगों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि गाड़ियों की तेज आवाजाही वाली सड़क पर बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के मजदूरों से काम कराया जा रहा था, जो सीधे तौर पर हादसे की वजह बना।
/sootr/media/post_attachments/f7069a41-035.png)
मुआवजा और नौकरी की मांग
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है। साथ ही गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों के लिए 1 लाख के मुआवजे की घोषणा कर चुके हैं।
/sootr/media/post_attachments/0664ee78-fef.png)
मौतों के आंकड़े पर विरोधाभास
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है। कार की चपेट में कुल 16 मजदूर आए थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल सिर्फ पांच मौतों की ही आधिकारिक पुष्टि की है। इसी विरोधाभास को लेकर भी मौके पर जमकर बहस और नाराजगी देखने को मिली।
/sootr/media/post_attachments/3e0c86a6-8b7.png)
अधिकारियों के साथ एसडीएम सड़क पर बैठे
नेशनल हाईवे को जाम करने की सूचना मिलने के बाद ही एसडीएम अभिषेक ठाकुर और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर ही बैठकर अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/27c2c58f-77f.png)
यह हादसा नहीं, प्रशासन और NHAI की लापरवाही से हुई मौतें हैं। जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय और मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। राजेन्द्र पट्टा, जनपद अध्यक्ष, बीजाडांडी (मंडला)
कार का मालिक गिरफ्तार, चालक फरार
अब तक पांच मजदूरों की मौत का कारण बनी कार को लखन सोनी चला रहा था। लखन मझौली के पोंडा गांव का रहने वाला है। यह कार लखन के भाई दीपक सोनी के नाम दर्ज है। पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कार चालक की तलाश जारी है।
ये खबरें भी पढ़िए...
सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत, 7 गंभीर
सड़क हादसा: बेटे को खोने के बाद माता-पिता बोले-उनकी पीड़ा किसी और की कहानी न बने
झालावाड़ स्कूल हादसा: नासा ने अंतरिक्ष में गृह को दिया 'प्रमिश्का' नाम, मृत बच्चों को कर दिया अमर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us