/sootr/media/media_files/2026/01/09/indore-exident-2026-01-09-10-34-01.jpg)
5 पॉइंट में समझें खबर के मायने...
- मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
- रालामंडल के पास तेज रफ्तार नेक्सन कार ट्रक में पीछे से घुसी।
- पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की मौके पर मौत हो गई।
- हादसे में प्रखर कासलीवाल और मान संधु ने भी अपनी जान गंवाई।
- गंभीर घायल युवती अनुष्का का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
इंदौर। शुक्रवार तड़के रालामंडल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में नेक्सन कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और दो युवक (मान संधू, प्रखर) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/09/bala-bachchan-ki-neti-ki-mout-2026-01-09-10-35-04.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/09/indore-exident-2026-01-09-10-42-51.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/09/indore-exident-2026-01-09-10-44-36.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/09/bala-bachchan-ki-beti-ki-mout-2026-01-09-10-38-27.jpeg)
मशक्कत कर निकाले शव
थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। शवों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों में प्रखर कासलीवाल, मान संधु और प्रेरणा बच्चन शामिल है।
प्रेरणा पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी थीं। जबकि अनुष्का नामक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/09/bala-bachchan-ki-beti-ki-mout-2026-01-09-10-40-18.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/62f04c52-da0.png)
अचानक हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और अचानक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर के बाद सडक पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं।
/sootr/media/post_attachments/6f70766e-bd9.png)
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार चालक तक पहुंचा जा सके।
सभी छात्र थे
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कार सवार युवक-युवतियां संभवत: छात्र थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय कार की रफ्तार कितनी थी और क्या ड्राइवर को झपकी आई थी। देर रात या तड़के के समय होने वाले ऐसे हादसों ने एक बार फिर रफ्तार और नशे को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये खबरें भी पढ़िए...
इंदौर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, युवती समेत 3 लोगों की मौके पर मौत
इंदौर न्यूज: इंदौर के महू में दो कारों का एक्सीडेंट, कार में रखे पेंट से लगी आग, हादसे में 4 की मौत
कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, चावल निकालते समय हादसा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us