/sootr/media/media_files/2025/02/18/XiuYsGrfT7O6b4bViINP.jpg)
जबलपुर के एक निजी स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक अनजान मेल लाया जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया। साथ ही बच्चों को बैग के बिना ही घर रवाना कर दिया। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वाड सहित जबलपुर के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी।
ये खबर भी पढ़ें...
जबलपुर में 44 पटवारियों पर गिरी गाज, ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ के तहत एक्शन
मेल से मिली धमकी
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट ग्रेवियल हायर सेकेंडरी स्कूल में अचानक उस वक्त कोहराम मच गया जब स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें स्कूल में बम होने की धमकी दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी गई कि वे तुंरत अपने बच्चों को घर ले जाए, क्योंकि स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया जा रहा था। इसके बाद परीक्षा को बीच में ही रोककर बच्चों को बैग के बिना तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया।
स्कूलों को लगातार आ रहे धमकी भरे मेल
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित स्कूल को बीते दिनों ऑफिशियल ईमेल आईडी पर तमिल भाषा में एक मेल आया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मौके पर बम स्क्वाड और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके अलावा इस घटना के कुछ दिन पहले ही इंदौर के दो निजी स्कूलों में भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ये खबर भी पढ़ें..
इंदौर BRTS टूटेगा या नहीं, जबलपुर हाईकोर्ट ने कमेटी को दिए आदेश 25 फरवरी तक दें रिपोर्ट
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
सेंट ग्रेवियल हायर सेकेंडरी स्कूल में बम की होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस सहित बम डिस्पोजल स्क्वाड ओर डॉग स्क्वाड के द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चों को बैग इसलिए नहीं ले जाने दिया क्योंकि सुरक्षा कारणों से बैग की भी जांच की जानी है। बैग में भी कोई संदिग्ध चीज होने की आशंका है, इसलिए बच्चों के बैगों की जांच की जा रही है। रांझी SDM के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर इसमें अफवाह फैलाने की आशंका नजर आ रही है।
बम डिस्पोजल स्क्वाड ने की स्कूल की जांच
जबलपुर में बम डिस्पोजल स्क्वाड के प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद बम स्क्वाड ने स्कूल के तीनों फ्लोरो की ठोस जांच की गई है। इसके साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राओं के छूटे हुए बैग की भी जांच की गई है, लेकिन जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और किस आईपी के जरिए यह ईमेल आया था साथ ही इसका पता लगाकर सायबर सेल की मदद से दोषियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
प्रयागराज महाकुंभ : जबलपुर और कटनी बाईपास पर टोल सहित पुलिस श्रद्धालुओं को दे रही समझाइश
क्षेत्रीय विधायक मौके पर मौजूद
क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि सेंट ग्रेवियल स्कूल में बम होने की धमकी से भरा मेल आया था। जिसके बाद अफरा तफरी में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर तुरंत बच्चों को घर भेजा गया। प्रशासन ने पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड को भेज कर स्कूल की तलाशी की जा रही है। उन्होंने बताया है कि, प्रशासन से इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगे उसके लिए भी कोई ठोस कदम उठाए जाने की भी पहल की जानी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें..
प्रयागराज महाकुंभ: जबलपुर से लेकर रीवा तक लग रहा लंबा जाम, अधिकारी दे रहे ना जाने की सलाह
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक