/sootr/media/media_files/2025/01/16/XbqJ0BvnRzAuxbBOAQkX.jpg)
स्पा सेंटर पर पुलिस की छापामार कार्रवाई। Photograph: (the sootr)
जबलपुर शहर में कई स्पा सेंटर्स खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे हैं लेकिन उनको क्राइम ब्रांच से लेकर पुलिस थानों का संरक्षण प्राप्त है। अब शायद पेमेंट की डेट में ऊपर या नीचे हुआ हो जो विजयनगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में स्पा सेंटर को सील करते हुए मौके से स्पा सेंटर संचालक के साथ 8 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया हैं।
स्पा सेंटर पर पुलिस की छापामार कार्रवाई
जबलपुर लंबे समय से चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार को लेकर आखिरकार विजयनगर थाना पुलिस ने एक्शन लिया। और क्षेत्र में शिवनगर के aao स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 5 लड़कियों के साथ स्पा सेंटर के 2 संचालक और 3 अन्य पुरुषों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्पा सेंटर में युवतियों के साथ मारपीट, पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो
पहले भी पकड़ा जा चुका है सेक्स रैकेट
जबलपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट किए जाने की खबर पुलिस को मिली हो, और पुलिस ने उस पर कोई बड़ी कार्रवाई की है इससे पहले भी स्पा सेंटर में दबिश देकर सेक्स रैकेट को पकड़ा जा चुका है जिसमें सनराइज स्पा सेंटर में नाबालिग लड़कियों को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार में धकेले जाने का मामला उजागर हुआ था, स्पा सेंटर की आड़ में ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के आस्था अपार्टमेंट में भी पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही एक अलग जगह पर इसी थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चालू हो चुका है। जिसमें लगातार बाकायदा पुलिस की पेमेंट भी जा रही है जिस कारण अब यह निर्बाध रूप से चल रहा है।
मसाज थैरेपी सेंटर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 6 लड़कियां, 2 कस्टमर अरेस्ट
सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप
जबलपुर शहर में ऐसी कई जगह हैं जहां पर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का बाजार खुलेआम चल रहा है, लेकिन जबलपुर पुलिस हो या क्राइम ब्रांच, सूचना देने पर उनका कहना यही होता है कि जो अपना जिस्म बेच रही है उन पर क्या ही कार्रवाई करना। हालांकि इसके पीछे की असलियत यह है कि हर स्पा सेंटर से हर थाने को बंधा हुआ महीना और हफ्ता पहुंचता है। यही कारण है कि सभी स्पा सेंटर की जानकारी जो जबलपुर पुलिस की भी नजर पर है पर यहां पर दबिश देने की हिम्मत रिश्वतखोरों में नहीं है।
शहर में चल रहे सैकड़ों जिस्मफरोशी के अड्डे
जबलपुर में ऐसा नहीं है कि पुलिस को यह ना मालूम हो की किन-किन स्पा सेंटर में देह व्यापार चलता है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना कई करना सवाल खड़े करता है। जानकारी के अनुसार लार्डगंज थाना अंतर्गत परफेक्ट वैलनेस स्पा और परफेक्ट सेवन स्पा चल रहा है। ओमती थाना अंतर्गत इन्हेल स्पा जो दरबार रेस्टोरेंट के पास है, मजेस्टिक स्पा, पैराडाइज स्पा, बार्बी यूनिसेक्स स्पा और निरवाना स्पा चल रहा है। वहीं जिस विजयनगर थाना क्षेत्र में एक स्पा पर रेड की गई है वहां पर हेवन स्पा, रोज स्पा, डेजी स्पा, न्यू पैराडाइज स्पा, अरोमा स्पा जैसे कई जिस्मफरोशी के अड्डे चल रहे हैं। इन सभी जिस्मफरोशी के अड्डों को गूगल पर लोकेशन सर्च पर सर्च किया जा सकता है। उसके बाद भी इतने लंबे समय बाद एकमात्र अड्डे पर कार्यवाही करना भी पुलिस की नियत पर सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस के गलियारों में ही यह चर्चा है कि इस स्पा सेंटरों के मालिक के द्वारा इंस्टॉलमेंट नहीं पहुंचाई गई थी। जिसके कारण नजीर बनाने यह कार्रवाई करना जरूरी था ताकि दहशत में अन्य जगहों से समय पर इंस्टॉलमेंट आए।
/sootr/media/media_files/2025/01/16/24N6eJcsJQGkYuKiKpoy.jpeg)
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 68 युवक-युवतियां पकड़ाए
कार्रवाई के बाद भी उठे सवाल
आपको बता दें कि यह कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारी विजयनगर के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार वही हैं जिनके सामने चोरी के आरोप पर महिला की निर्मम पिटाई की गई थी। इस मामले में कार्रवाई आज भी ठंडे बस्ते में है और महिला आयोग लगातार उनसे जवाब मांग रहा है। बीते सालों में उनके ओमती थाना क्षेत्र में लगातार लंबे समय तक देह व्यापार चलता रहा था जहां पर सालों में उन्होंने कभी भी कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। अब जनता भी इस मामले में साधुवाद देने के पहले 10 बार सोच रही है कि आखिर पूरे शहर में इस जगह पर ही गाज क्यों गिरी।
पुलिस महकमें में ही यह चर्चा है कि थाना प्रभारी को एक सेलिब्रेशन का फंड पहुंचने का टारगेट दिया गया था पर वह पूरा नहीं कर पाए, अब यह टारगेट किसका था और किसने दिया था यह तो चर्चा करने वाले जाने। लेकिन यह बात तो सच है कि 3 साल तक जब अपने क्षेत्र में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी तो इस क्षेत्र में आने के महीनों बाद इकलौती जगह पर कार्रवाई अब सवालिया निशान खड़े कर रही है।
सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवाई लेने से युवक की मौत
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिरों की सूचना के आधार पर "Aao" स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें महिला थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों, 2 स्पा सेंटर के मालिक और 3 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार से संबंधित पूछताछ की गई जिसमें तथ्यों के आधार पर समस्त आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।