स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 68 युवक-युवतियां पकड़ाए

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 35 युवतियों और 33 लड़कों को गिरफ्तार किया है। इन स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Crime Branch raid on spa centers

सांकेतिक फोटो Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार देर शाम स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 10 अलग-अलग स्पा सेंटरों पर एक के बाद एक छापेमारी की, जिसमें से 5 सेंटरों में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। नेहरू नगर, बागसेवनिया और एमपी नगर में सबसे पहले छापामार कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को पकड़ा गया है। साथ ही पुलिस ने मौके से श​क्तिवर्धक टैबलेट और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने भोपाल के तीन थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस दौरान 5 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने की पुष्टि हुई। क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए कमला नगर के वेलनेस स्पा सेंटर से 6 युवतियां और 6 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इधर, बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 40 लड़के-लड़कियां मिली हैं। साथ ही एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा सेंटर से 3 युवतियां और 5 युवक पकड़ाए हैं।

ED का शिकंजा : भोपाल जेल के पूर्व DIG की 4.68 करोड़ की संपत्ति अटैच

250 पुलिस जवानों ने की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस के 250 पुलिस जवानों ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई की है। एक के बाद स्पा सेंटर्स के खिलाफ हुई छापामार कार्रवाई हड़कंप मच गया, भोपाल शहर के कई इलाकों में स्पा सेंटर संचालक अपना स्पा के शटर गिराकर तुरंत भाग निकले। जिसके चलते पुलिस कई स्थानों पर कार्रवाई नहीं कर पाई। पुलिस ने मिसरौद थाना क्षेत्र के आशिमा मॉल में दबिश दी थी लेकिन वहां स्पा सेंटर बंद पाए गए।

बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम ने धमका कर वसूले 73 हजार, ऐसे धरा गई टीम

मिली थी देह व्यापार चलने की शिकायत

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलने शिकायत मिल रही थी, देह व्यापार चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बना कर बड़े पैमाने पर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार की शाम को स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि स्पा सेंटर संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

BMO के बाबू और उसके बेटे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

35 युवतियां और 33 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने नेहरू नगर के क्लासिक और ताज स्पा, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स स्थित नक्षत्र स्पा, एमपी नगर के मिकाशो स्पा और बागसेवनिया के ग्रीन वेली स्पा सेंटर पर रेड मारी। इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 35 युवतियां और 33 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को इन सेंटर्स से शराब की बोतलें के साथ ही श​क्तिवर्धक और आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने इस सभी सामान जब्त किया है।

राजस्व अभियान 3.0 में लापरवाही, 1 पटवारी सस्पेंड, 6 को नोटिस

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट भोपाल न्यूज जिस्मफरोशी का धंधा भोपाल क्राइम ब्रांच Sex racket Bhopal News भोपाल पुलिस भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र स्पा सेंटर पर रेड सेक्स रैकेट