राजस्व अभियान 3.0 में लापरवाही, 1 पटवारी सस्पेंड, 6 को नोटिस

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में राजस्व अभियान 3.0 में सुस्ती बरतने वाले सात पटवारियों पर गाज गिरी है। जहां एक पटवारी को सस्पेंड किया गया है तो 6 पटवारी को दो दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur Revenue Campaign Negligence Patwari Suspended

राजस्व अभियान में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कार्रवाई। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश शासन के राजस्व वसूली अभियान में किए जाने वाले कामों की समीक्षा बैठक में पटवारियों की लापरवाही का खुलासा हुआ था। जिसके बाद जबलपुर अपर कलेक्टर ने एक पटवारी के द्वारा कार्य संबंधी अनियमितताएं के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और कुछ पटवारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए है। अब इस नोटिस का जवाब दो दिन में देना होगा।

समीक्षा बैठक में सामने आई लापरवाही

जबलपुर अपर कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 3.0 के कामों की समीक्षा के लिए बैठक रखी गई थी, जिसमें पाया गया कि कुछ पटवारियों ने काम के दौरान भारी अनियमिताएं और लापरवाही बरती है। साथ ही राजस्व अभियान में बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया है, जिसके कारण जबलपुर तहसील के सालीवाडा पटवारी प्रशांत डोंगरे को सस्पेंड करते हुए इसी तहसील के 2 पटवारी और पनागर तहसील के 4 पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम ने धमका कर वसूले 73 हजार, ऐसे धरा गई टीम

अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) ने जारी किया नोटिस

काम संबंधी अनियमिताएं और लापरवाही बरतने के कारण सालीवाडा (बरेला) के पटवारी प्रशांत डोंगरे को राजस्व संबंधी कामों में सहयोग न करने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही पनागर तहसील अंतर्गत 4 पटवारी क्रमशः पूनम, कंचन चौहान, योगेश और सागर कोल्हापुरे को कार्य संबंधी लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया के लिए कारण बताओ नोटिस अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के द्वारा जारी किया गया है।

ED का शिकंजा : भोपाल जेल के पूर्व DIG की 4.68 करोड़ की संपत्ति अटैच

प्रदेश भर में चल रहा राजस्व महाअभियान 3.0

मध्य प्रदेश में शासन के निर्देश अनुसार किसानों के हित के लिए राजस्व अभियान 3.0 चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत किसानों के खेतों के नक्शे काटना, आर.ओ.आर, फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवायसी जैसे कामों को किया जाना है। जिसके लिए प्रदेश भर में लगातार इन कामों की समीक्षा कर कामों को जल्द पूरा करने के लिए शासन की तरफ से आदेशित किया जा रहा है जिससे कि किसानों के रुके हुए राजस्व संबंधी सभी काम जल्दी निपटा दिए जाए और किसानों को उनके लिए परेशान ना होना पड़े।

विधायक गौड़ के करीबी कालरा और MLA मेंदोला के खास जीतू यादव के बीच तनाव

अभियान में लापरवाही पड़ी भारी

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया है कि लगातार प्रदेश में चल रहे राजस्व महा अभियान 3.0 की समीक्षा बैठक उच्च अधिकारियों के द्वारा ली जा रही है जिसमें कुछ पटवारियों के द्वारा कार्य संबंधी अनियमिताएं और लापरवाही करते हुए इस महा अभियान में सहयोग नहीं किया गया है। इसलिए उन पर कार्यवाही करते हुए सालीवाडा (बरेला) पटवारी को निलंबित कर दिया गया है साथ ही 6 अन्य पटवारियों को वेतन वृद्धि रोकने और कार्य संबंधी लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही नोटिस का जवाब देने और स्पष्टीकरण के लिए दो दिन का समय भी दिया गया है।

BMO के बाबू और उसके बेटे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मध्य प्रदेश पटवारी सस्पेंड राजस्व अभियान जबलपुर न्यूज कारण बताओ नोटिस Jabalpur News लापरवाही एमपी न्यूज