स्पा सेंटर में युवतियों के साथ मारपीट, पुलिसकर्मी बनाते रहे वीडियो

खंडवा के स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवतियों ने रात को मसाज कराने आए युवक को क्लोजिंग टाइम होने पर सर्विस देने से मना कर दिया। इसके बाद युवकों ने युवतियों के साथ मारपीट की।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
spa-center-khandwa-attack-police-action-accused-identified  1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खंडवा के स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। युवतियों ने रात को मसाज कराने आए युवक को क्लोजिंग टाइम होने पर सर्विस देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने अपने दोस्तों को बुलाकर स्पा सेंटर के संचालक और युवतियों को पीटा। बताया जा रहा है ये घटना सोमवार रात करीब 9 बजे हुई है।

ये है मामला

स्पा सेंटर के संचालक और युवतियों के अनुसार, एक युवक सोमवार रात को करीब 9 बजे मसाज करवाने के लिए आया था। सेंटर का क्लोजिंग टाइम था, संचालक ने उसे सर्विस देने से मना कर दिया। कुछ समय बाद वह युवक 8 लोगों के साथ वापस लौट आया और सेंटर के भीतर घुसकर बेल्ट और हाथों से संचालक और युवतियों की पिटाई कर दी। आरोपियों ने खुद को बजरंग दल से जुड़ा बताया। मारपीट के समय कुछ पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने केवल वीडियो बनाया और कोई कार्रवाई नहीं की।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 68 युवक-युवतियां पकड़ाए

सीसीटीवी फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान

घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार रात 12:30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के निर्देश दिए। युवतियों ने बताया, मारपीट करने वाले आरोपियों ने सेंटर में लगे दो एलईडी टीवी तोड़ दिए थे। जिससे फुटेज सुरक्षित नहीं हो पाया है। हालांकि, पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया है और फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

युवतियों का आरोप

युवतियों ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जिन्होंने घटना का वीडियो बनाना था। लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। युवतियों ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उन्हें बेल्ट और हाथ-मुक्कों से मारा, और पुलिसकर्मियों ने सिर्फ वीडियो बनाकर उन्हें छोड़ दिया। युवतियों का कहना था कि पुलिस उनकी सुरक्षा करने के बजाय आरोपियों की मदद कर रही थी।

हाईवे पर कार में गैंगरेप, आरोपी डॉक्टर और स्पा संचालक गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

सीएसपी अभिनव बारंगे ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की सीसीटीवी फुटेज देखी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी ने गलती की तो उसे सस्पेंड किया जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 8 आरोपियों के खिलाफ बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया है।

दमोह के थाई स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, नाबालिग बच्चों को किया जाता था ब्लैकमेल

पुलिस ने दिया आश्वासन

स्पा सेंटर में हुए इस हिंसक हमले के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh Khandwa News मध्य प्रदेश खंडवा police action पुलिस कार्रवाई CCTV footage सीसीटीवी फुटेज मध्य प्रदेश समाचार spa center स्पा सेंटर