मसाज थैरेपी सेंटर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 6 लड़कियां, 2 कस्टमर अरेस्ट

ग्वालियर में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 लड़कियों और 2 कस्टमरों को गिरफ्तार किया, साथ ही आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Sex racket

Sex racket

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के सिटी सेंटर पटेल नगर स्थित 'द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी' स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 लड़कियों और 2 कस्टमरों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। यह रैकेट स्पा सेंटर के दो केबिन और दो हॉल में चल रहा था। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा और फिर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत रेड किया। इस कार्रवाई में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 68 युवक-युवतियां पकड़ाए

पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन

पुलिस ने स्पा सेंटर पर ज्वाइंट ऑपरेशन किया जिसमें क्राइम ब्रांच, महिला थाना पुलिस और अन्य टीमों ने मिलकर रेड की। इस ऑपरेशन के तहत एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा गया और अंदर की डील की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने जब स्पा सेंटर की तलाशी ली, तो वहां से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, हिसाब किताब की डायरी, मोबाइल और नकद पैसे बरामद किए गए। यह सामग्री रैकेट के संचालन का महत्वपूर्ण प्रमाण बन सकती है।

बिलासपुर में पैसे लेकर SI हिलवा रहा था पलंग... SP के पास पहुंचा सबूत

लड़कियों की पहचान और उनके ठिकाने

पुलिस को इस छापे में छह लड़कियां मिलीं, जिनमें से कुछ दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आगरा, मथुरा और ग्वालियर से आई थीं। इन लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि क्या वे अपनी मर्जी से इस रैकेट का हिस्सा बनीं या उन्हें जबरदस्ती लाया गया। पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर देवेंद्र शर्मा और दो कस्टमरों संकेत बंसल और देवेंद्र गुर्जर से पूछताछ की। मैनेजर ने बताया कि यह सेंटर ग्वालियर निवासी प्रतेश चौरसिया ने किराए पर लिया था और यहां पर मसाज के नाम पर सौदे होते थे।

इंदौर में फैजान चला रहा था सेक्स रैकेट, मिले कई वीआईपी लोगों के नंबर

किराए पर ली थी जगह

मसाज सेंटर से पकड़े गए मैनेजर, मुंबई निवासी देवेंद्र शर्मा से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि वह 25 हजार रुपए में यहां नौकरी करता है। इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया किराए पर जगह लेकर चला रहा है। वहीं सेंटर से लक्ष्मीगंज निवासी साकेत बंसल और गोल पहाडि़या निवासी जितेंद्र राजपूत को भी पुलिस ने पकड़ा है।

OYO होटल में चल रहा था SEX का धंधा, नेपाल-UP की लड़कियों ने लगाई जिस्म की बोली

मसाज पार्लरों पर कार्रवाई की जाएगी : एसपी

शहर में संचालित हो रहे मसाज पार्लरों की शिकायत आ रही थीं। ऐसे सभी केबिन वाले मसाज पार्लरों का निरीक्षण किया जाएगा। सेंटरों पर काम करने वाले स्टाफ का भी वेरीफिकेशन कराया जाएगा। मसाज पार्लरों में ग्राहकों का कोई रिकॉर्ड मैंटेंन नहीं किया जाता, यह बात अपने आप में संदिग्ध है। ऐसे मसाज पार्लरों पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर न्यूज मध्य प्रदेश Sex racket एमपी हिंदी न्यूज MP में सेक्स रैकेट Sex racket exposed 'द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी' स्पा सेंटर