तिरंगा यात्रा लेकर निकले और दरगाह के अंदर लगा दिए भगवा झंडे, मच गया बवाल

जबलपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की। इन लोगों ने दरगाह में घुसकर भगवा झंडा फहराया और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में तिरंगा यात्रा की आड़ में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की गई। यात्रा में शामिल कुछ खुरापाती लोगों के द्वारा दरगाह में घुसकर भगवा झंडा फहराया गया साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ गाली गलौज की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

दरगाह में घुसकर लगाया भगवा झंडा 

जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक दरगाह में उसे वक्त अचानक बवाल मच गया जब 26 जनवरी में तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा दरगाह के अंदर जूते पहन कर भगवा झंडा लगाया गया। वहां मौजूद लोगों के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन हुड़दंगियों के द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई साथ ही झंडा न हटाने की नसीहत भी दी गई।

खबर यह भी...पटाखा बाजार की चार दुकानों में लगी भीषण आग, कई दमकलें मौके पर पहुंची

झंडा ना उतारने की दी नसीहत 

दरगाह के चौकीदार राजू बाबा ने बताया कि लगभग 30 से 40 लोग जूते और चप्पल पहन कर दरगाह में स्थित बाबड़ी के अंदर घुस गए और वहां जाकर भगवा झंडा लगा दिया जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने धक्कामुक्की शुरू कर दी। साथ ही मौके पर मौजूद रफीक अहमद ने बताया कि अचानक भीड़ दरगाह के अंदर घुसी और झंडा लगा दिया साथ ही नसीहत दी कि यदि किसी ने इस झंडे को निकाला तो उसे काट कर  इसी बाबड़ी में फेंक दिया जाएगा और कहा कि कुछ दिनों की और बात है फिर हम लोग बताते हैं।

खबर यह भी...स्वच्छता सर्वेक्षण : जबलपुर नगर निगम का पड़ोस ही गंदा तो शहर कैसे रहेगा साफ

दरगाह के अंदर मौजूद बावड़ी पर पहले भी हो चुका है विवाद

जबलपुर में ग्वारीघाट रोड पर बनी यह बावड़ी पहले भी विवादों में रही हैं दरअसल हिंदूवादी संगठनों के द्वारा लगातार यह आरोप लगाया जा है कि वीरांगना रानी दुर्गावती के काल में बनी बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी को मजार के रूप में बदल दिया गया है इतना ही नहीं बावड़ी में बाकायदा हरे रंग का पेंट करके उसे धर्म विशेष का हिस्सा बनाने की कोशिश की गई है जिसके बाद हिंदू सेवा परिषद ने बावड़ी का बारीकी से परीक्षण किया और वीडियो बनाया उनका दावा है कि वहां के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक चिन्ह, श्री यंत्र, भगवान महादेव का शिव लिंग और नंदी महाराज की मूर्ति नजर आ रही है जो सनातन संस्कृति की पहचान हैं। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के द्वारा इस पर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया था।

खबर यह भी...एक्सीडेंट के बाद पुजारी का ब्रेन डेड, हार्ट और लीवर से मिलेगी मरीजों को नई जिंदगी

पुलिस ने किया मामला दर्ज

गोरखपुर CSP एच आर पांडे ने बताया है कि 26 जनवरी में झंडा जुलूस निकालने की स्वीकृति अक्षत सैनी ने नामक युवक के द्वारा ली गई थी जिसे शर्तों के आधार पर जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई थी लेकिन जुलूस में शामिल पूर्व आदतन अपराधी सोनू सैनी के द्वारा दरगाह के अंदर घुसकर भगवा झंडा फहराया गया। मौके पर ग्वारीघाट थाना प्रभारी के द्वारा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। साथ ही दरगाह के चौकीदार की शिकायत पर धार्मिक भावना आहत करने संबंधी मामलों में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा जुलूस की परमिशन में शर्तों का उल्लंघन करने और जुलूस के द्वारा जो कोलाहल हुआ है उसके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Jabalpur News मध्य प्रदेश तिरंगा यात्रा MP Crime News मध्य प्रदेश समाचार