जबलपुर के कठोंदा स्थित पटाखा बाजार में अचानक भीषण आग लग गई। आग ले लिया भीषण स्वरूप जद में आई कई अन्य पटाखा दुकानें। मौके पर दमकल ने संभाला मोर्चा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों सहित जबलपुर कलेक्टर घटना स्थल पर मौजूद।
/sootr/media/post_attachments/debad47e-e01.jpg)
हरदा ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों को मिलेगा 18 करोड़ का मुआवजा
फटका बाजार में अचानक भड़की आग
जबलपुर के कठोंदा स्थित पटाखा बाजार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया उसके बाद फायर ब्रिगेड अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई मौके पर दमकल विभाग ने मोर्चा संभाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगा है लेकिन आग इतनी भीषण है कि उसने आसपास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के द्वारा पानी सहित फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/d1b75f3d-cc2.jpg)
हरदा ब्लास्ट : नीलामी रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचे हरदा ब्लास्ट के आरोपी
25 नंबर दुकान से भड़की आग
पटाखा बाजार में मौजूद 25 नंबर दुकान के संचालक मनोज कुमार ने बताया है कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उनकी दुकान में मौजूद पीछे की शटर के पास से आग अचानक एकाएक फैल गई। जब तक वह कुछ समझ पाए आग बेकाबू हो गई और आसपास की दो दुकानों में भी फैल गई। उन्होंने आशंका जताई है कि शायद पीछे की शटर से किसी के द्वारा कुछ डाला गया है जिसकी वजह से आग लगी है।
पेंशनर्स का DA बढ़ा ... महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढ़ोतरी
कलेक्टर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना कठोंदा स्थित पटाखा बाजार मौजूद है उन्होंने बताया है कि पटाखा बाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं अभी तक चार दुकानों में आग लगने की पुष्टि हुई है साथ ही किसी के हताहत होने या आग में किसी के फंसे होने की कोई भी सूचना नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह थोक पटाखा बाजार है इसमें सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम है लेकिन आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के बाद आग लगने की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
एसीएस के निर्देशों की उड़ी धज्जियां, नहीं हुआ आदेश का पालन
सेफ्टी चेक का मिला फायदा - दुकानदार
हादसे के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित जबलपुर के सांसद आशीष दुबे और विधायक अभिलाष पांडे भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को हुए नुकसान का जायजा लिया। तो वहीं दुकानदारों का कहना था कि हरदा में हुए हादसे के बाद जो प्रशासन के द्वारा लगातार सेफ्टी चेक किए गए थे उस या फायदा हुआ कि सभी दुकानों में आपात स्थिति से बचने के लिए इक्विपमेंट उपलब्ध थे। जिसके कारण आसपास की कम दुकान तक आग फैल सकी और इसका फायदा दुकानदारों को मिला।