हरदा ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों को मिलेगा 18 करोड़ का मुआवजा

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भयावह धमाकों के 10 महीने बाद भी पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। हालांकि, HC ने हाल ही में इस मामले में महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए मुआवजा वितरण पर लगी रोक हटा दी है।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
HARDA BLAST VICTIM FAMILY WILL GET compensation 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भयावह धमाकों के 10 महीने बाद भी पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। अब तक न तो मृतकों के परिवारों को राहत राशि मिली है और न ही विस्थापित लोगों को स्थायी आवास। हालांकि, हाईकोर्ट ने हाल ही में इस मामले में महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए मुआवजा वितरण पर लगी रोक हटा दी है।

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) को याचिकाकर्ता की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए मुआवजा राशि तय करने का निर्देश दिया है। इसके बाद एनजीटी ने हरदा जिला प्रशासन से घटना में हुए नुकसान का आकलन कराया। प्रशासन की ओर से गठित समिति ने विस्फोट में मारे गए 13 लोगों और 301 घायलों के लिए कुल 18.23 करोड़ रुपए मुआवजे की सिफारिश की है।

हरदा ब्लास्ट : हाईकोर्ट ने NGT के आदेश को रखा बरकरार, अब मिलेगा मुआवजा

इस तरह होगी मुआवजे की व्यवस्था

समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मुआवजे की राशि में से लगभग 3 करोड़ रुपए फैक्ट्री मालिक की संपत्तियों की नीलामी से जुटाए जाएंगे, जबकि बाकी राशि राज्य सरकार देगी। इस मामले में फैक्ट्री मालिक की 19 अचल संपत्तियां सीज की गई थीं, जिनकी नीलामी से 2.65 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। हाईकोर्ट की रोक के कारण संपत्तियों की बिक्री और ट्रांसफर रुका हुआ था, जिसे अब एनजीटी से अनुमति लेकर फिर से शुरू किया जाएगा। फैक्ट्री मालिक ने कुर्क संपत्तियां मुक्त कराने के लिए 3 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी रखा है।

हरदा ब्लास्ट : लेबर कोर्ट में मुकदमा दायर, विधायक बोले-आंकड़ा कहां से आया

200 लोग अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर

घटना में प्रभावित 38 परिवारों के लगभग 200 लोग अब भी अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं। इन शिविरों में रह रहे लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है, जिससे उनकी परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। समिति की रिपोर्ट के अनुसार, विस्थापितों को अभी तक स्थायी पुनर्वास नहीं मिला है।

sankalp 2025

हरदा ब्लास्ट : कलेक्टर-एसपी बचेंगे, एसडीएम, एसडीओपी, टीआई और तहसीलदार नपेंगे

धमाकों में जान-माल का भारी नुकसान

यह हादसा हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 301 लोग घायल हुए थे। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के घर और संपत्तियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Harda Blast के बाद भी नहीं जागी सरकार | अब Indore में हो गया ब्लास्ट

इस तरह तय किया गया है मुआवजा

तय राशि पीड़ित संख्या मुआवजा राशि
15 लाख प्रति व्यक्ति 13 मौतें 1.95 करोड़
03 लाख प्रति व्यक्ति 237 छोटी चोटें 7.11 करोड़
05 लाख प्रति व्यक्ति 64 गंभीर घायल 3.20 करोड़
05 लाख प्रति व्यक्ति 39 बेघर लोग 1.95 करोड़
02 लाख प्रति व्यक्ति 201 घर खाली 4.02 करोड़

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Harda News मध्य प्रदेश एनजीटी हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट MP News हरदा ब्लास्ट मध्य प्रदेश समाचार