जबलपुर में पूर्व महापौर प्रभात साहू और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भिड़े, कार्यकर्ता निलंबन पर अड़े

जबलपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान भाजपा के पूर्व महापौर प्रभात साहू और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हुआ। हेलमेट और अन्य नियमों को लेकर कहासुनी हाथापाई तक पहुंची। भाजपा कार्यकर्ता पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग कर रहे हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
traffic-checking

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुवार शाम जबलपुर के बलदेव बाग क्षेत्र में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और पूर्व महापौर प्रभात साहू और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार प्रभात साहू अपने दोपहिया वाहन से गुजर रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका। हेलमेट और अन्य नियमों को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-देखते विवाद और हाथापाई तक पहुंच गई। 

दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप

प्रभात साहू और पुलिसकर्मी विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने प्रभात साहू के साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की की। वहीं दूसरी ओर यह आरोप भी सामने आया है कि प्रभात साहू ने पहले पुलिसकर्मी से अभद्र व्यवहार किया और उसका वायरलेस सेट छीनकर उस पर हमला करने की कोशिश की। किसकी गलती है, यह अब जांच का विषय बन गया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

मालेगांव ब्लास्ट केस : NIA कोर्ट के फैसले को चुनौती, प्रज्ञा ठाकुर सहित 7 आरोपियों को बॉम्बे हाईकोर्ट का नोटिस

भ्रष्टाचार मामले में सरकारी कर्मचारी को अनुचित लाभ देने वाले सेशन जज पर विभागीय जांच के आदेश

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आरोपी पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग पर अड़े रहे। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

ये खबरें भी पढ़ें...

सिख समुदाय के आनंद कारज पंजीकरण पर नियम बनाने सभी राज्यों को SC का आदेश

इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत को लेकर महिला का एक और वीडियो आया सामने, लताड़ लगाते हुए सुनाई खरी–खोटी

सांसद और विधायक मौके पर

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भाजपा विधायक अभिलाष पांडे और सांसद आशीष दुबे भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत करने की अपील की, लेकिन फिलहाल हंगामा थमा नहीं है । भाजपा के कार्यकर्ता आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन जारी है। हालांकि पुलिस की ओर से उपयुक्त जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जा चुका है।

पूर्व महापौर प्रभात साहू जबलपुर ट्रैफिक पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग पुलिसकर्मी विवाद
Advertisment