जबलपुर में गुंडों से परेशान जेल पुलिसकर्मी ने SP साहब से लगाई गुहार

हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले जेल आरक्षक मोहन कुमार खटीक को एक आदतन अपराधी के द्वारा इस कदर परेशान किया जा रहा है। पिछले 1 साल से उसकी मानसिक स्थिति खास अच्छी नहीं है वह खुद की नौकरी करने में भी लाचारी महसूस कर रहा है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
JabalpurTroubled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में एक ऐसा थाना क्षेत्र जहां खुद पुलिस ही गुंडों से सुरक्षित नहीं है। जेल पुलिस कर्मी जब पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत देने पहुंचा तो सभी भौचक्के रह गए। क्योंकि यह पुलिसकर्मी गुंडों से त्रस्त हो गया था जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

गुंडे ने किया पुलिसकर्मी की नाक में दम 

हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले जेल आरक्षक मोहन कुमार खटीक को एक आदतन अपराधी के द्वारा इस कदर परेशान किया जा रहा है। पिछले 1 साल से उसकी मानसिक स्थिति खास अच्छी नहीं है वह खुद की नौकरी करने में भी लाचारी महसूस कर रहा है। आदतन अपराधी हिमांशु उर्फ कल्लू कोरी और उसके गुर्गे उसके घर के सामने आकर दिनदहाड़े गाली गलौज करते हैं। उसका मकान खाली करवाने का दबाव बनाते हैं और रात के समय भी शराब के नशे में धुत्त होकर अपने साथियों के साथ मिलकर कल्लू कोरी घर के बाहर उत्पात मचाता है घर के अंदर घुसने की कोशिश करता है। मानसिक रूप से प्रताड़ित आरक्षक का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वह लगातार इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित थाने में कर रहा है लेकिन उसकी सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है। 

ये खबर भी पढ़िए...एमपी विधानसभा में कितने लाचार पड़े विधायक, जनहित के विषयों पर विभागों की गलत बयानबाजी

पुलिस कार्रवाई की जगह करवा रही समझौता

आरक्षक मोहन कुमार खटीक के द्वारा इसकी शिकायत हनुमान ताल थाने में लगातार की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी हनुमानताल पुलिस के द्वारा आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाए खुद पुलिसकर्मी को यह हिदायत दी जा रही है कि वह एक पेशेवर अपराधी है तुम उससे समझौता कर लो या मकान खाली कर दो। अपने ही विभाग के द्वारा अपनाए जाने वाले इस रवैए से पुलिसकर्मी खासा परेशान हो चुका है और पुलिस प्रशासन का यह रवैया कानून की लाचारी को खुलेआम बयां कर रही है। की आदतन अपराधी के सामने पुलिसकर्मी को झुकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अपने ही विभाग के कर्मी की सहायता न करने वाली पुलिस आमजन को कैसे सुरक्षा और सहायता मुहैया करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...MP में अब राजकीय पर्व होगा भगोरिया, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा

बेखौफ अपराधी दे रहा खुलेआम धमकियां 

हनुमानताल थाना क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात अपराधी हिमांशु उर्फ कल्लू कोरी के ऊपर संबंधित स्थानीय थाने सहित जबलपुर के विभिन्न स्थानों में 50 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें लूट ,मारपीट, हत्या की कोशिश, अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों के मामले दर्ज है और वही अपराधी एक पुलिसकर्मी को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है। आदतन अपराधी के द्वारा अवैध रूप से संपत्तियों को कब्जाय जाने के पुराने मामलों को देखते हुए आरक्षक के अंदर इस कदर का डर बैठ गया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान नजर आ रहा है और अपने ही विभाग से उम्मीद लगाए बैठा है। कि विभाग के द्वारा आरोपी पर कार्रवाई कर उसे न्याय दिलवाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...MP में अब राजकीय पर्व होगा भगोरिया, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 

डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि जेल कर्मी मोहन कुमार खटीक के द्वारा संबंधित शिकायत में पुलिस अधीक्षक जबलपुर को आवेदन दिया गया है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में हनुमान ताल थाने के किसी पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मामले में जब द सूत्र ने हनुमानताल थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने पहले तो इसे पार्किंग का विवाद बताते हुए सिरे से नकार दिया, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह आदतन अपराधी है जिसके ऊपर 25 27 आर्म एक्ट के मामले और जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। साथ ही अन्य आरोपों के लिए हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार उन्हें जानकारी अब तक नहीं मिली और जानकारी मिलने के बाद अब वह कार्रवाई करेंगे। लेकिन यहां पर एक आदतन अपराधी के प्रति थाना प्रभारी का सॉफ्ट कॉर्नर भी सवाल खड़े कर रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...Mppsc असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में आयु गणना के ईयर ने उलझाया

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल 

जेल आरक्षक मोहन कुमार खटीक को लगातार एक साल से एक आदतन अपराधी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और आरक्षक के द्वारा इसकी शिकायत लगातार पुलिस महकमें की जा रही है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है ऐसे में न्याय की उम्मीद लगाए बैठे आम लोग भी पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं जब खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिसकर्मी खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो वह आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कैसे लेंगे।

 

मध्य प्रदेश आरक्षक पुलिसकर्मी गुंडे एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज