मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित बांदकपुर (Bandakpur ) में प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम में एक भव्य कॉरिडोर बनेगा । कॉरिडोर बनने की जानकारी देते हुए पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Minister of State for Tourism Dharmendra Singh Lodhi ) ने बांदकपुर में आयोजित ट्रस्ट कॉरिडोर संबंधी बैठक में दी। मंत्री ने बताया कि यह कॉरिडोर महाकाल लोक (Corridor Mahakal Lok ) की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस दौरान पर पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल (Minister of State for Animal Husbandry Lakhan Patel ) भी मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश से रहा है भगवान श्री कृष्ण का गहरा नाता, मथुरा समेत देशभर में 26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
भगवान भोलेनाथ का जागेश्वर धाम : लोधी
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा यहां के सभी लोगों की एक इच्छा है कि यहां एक भव्य कॉरिडोर बने और भगवान भोलेनाथ का जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham ) विकसित हो। उन्होंने कहा है कि यह धाम करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा और पांच चरणों में कॉरिडोर बनेगा। महाकाल लोक तर्ज पर इस परियोजना को धीरे-धीरे बढ़ाते हुए पूरा किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...पहले किया युवती का किडनैप फिर डेढ़ साल यौन शोषण, मन भरा तो बेच दिया, जानें कैसे पहुंची घर?
कॉरिडोर बनना सौभाग्य की बात : मलैया
इस दौरान दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया (Damoh MLA Jayant Kumar Malaiya ) ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम बांदकपुर में कॉरिडोर (corridor in Bandakpur ) बनाएंगे। यह सौभाग्य की बात है कि सरकार बनने के बाद इस परियोजना की घोषणा की गई।
ये खबर भी पढ़िए...स्कूल में पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला, प्रदर्शन करने वाले ABVP जिला संयोजक सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें