/sootr/media/media_files/LXxYaJbG2Q8iiVwiL1Jl.jpg)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित बांदकपुर (Bandakpur ) में प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम में एक भव्य कॉरिडोर बनेगा । कॉरिडोर बनने की जानकारी देते हुए पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Minister of State for Tourism Dharmendra Singh Lodhi ) ने बांदकपुर में आयोजित ट्रस्ट कॉरिडोर संबंधी बैठक में दी। मंत्री ने बताया कि यह कॉरिडोर महाकाल लोक (Corridor Mahakal Lok ) की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस दौरान पर पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल (Minister of State for Animal Husbandry Lakhan Patel ) भी मौजूद थे।
भगवान भोलेनाथ का जागेश्वर धाम : लोधी
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा यहां के सभी लोगों की एक इच्छा है कि यहां एक भव्य कॉरिडोर बने और भगवान भोलेनाथ का जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham ) विकसित हो। उन्होंने कहा है कि यह धाम करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा और पांच चरणों में कॉरिडोर बनेगा। महाकाल लोक तर्ज पर इस परियोजना को धीरे-धीरे बढ़ाते हुए पूरा किया जाएगा।
कॉरिडोर बनना सौभाग्य की बात : मलैया
इस दौरान दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया (Damoh MLA Jayant Kumar Malaiya ) ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम बांदकपुर में कॉरिडोर (corridor in Bandakpur ) बनाएंगे। यह सौभाग्य की बात है कि सरकार बनने के बाद इस परियोजना की घोषणा की गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक