कुंडली में है जेल योग तो खाइए जबलपुर जेल के समोसे

जबलपुर सेंट्रल जेल ने जेल योग के उपाय के रूप में समोसा और अन्य खाद्य पदार्थ बेचना शुरू किया है। यह कदम कैदियों के लिए रोजगार और परिजनों के लिए राहत लेकर आया है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jail-yog-samosa-jabalpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यदि किसी ज्योतिषी ने आपको बताया है कि आपकी कुंडली में जेल योग है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। न जेल जाने की जरूरत, न सिफारिश ढूंढने की। बस जाइए जबलपुर की सेंट्रल जेल के बाहर और खाइए वहां कैदियों के हाथों से बना गर्मागर्म समोसा! जी हां, नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल ने अब जेल के खाने को आम लोगों तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है, वो भी स्वादिष्ट अंदाज में।

जेल की रोटी का जुगाड़ अब नहीं रहा मुश्किल

कई बार लोग अपनी कुंडली में बने बंधन योग या जेल योग से परेशान रहते हैं। कुछ पहुंच और संपर्क वाले लोग तो ज्योतिषियों के कहने पर किसी तरह जेल की रोटी खाने का रास्ता ढूंढते हैं ताकि ये योग कट जाए। वहीं आम लोगों के लिए जेल का खाना पाना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन अब जबलपुर जेल प्रशासन ने इसका सीधा और जायज रास्ता खोल दिया है, जो है जेल का समोसा!

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर जेल से सीढ़ी और रस्सी की मदद से दीवार फांदकर भागे कैदी

क्या होता है जेल योग और इसका उपाय

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जेल योग या बंधन योग तब बनता है जब व्यक्ति की जन्म कुंडली में बारहवें भाव में शनि, राहु या अन्य पीड़ादायक ग्रह हों या लग्न पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि हो। ऐसा योग होने पर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी कारण जेल जाने की स्थिति बन सकती है। इससे बचने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं - जैसे जेल की बनी रोटी या खाना खाना, हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का नियमित पाठ करना, मां बगलामुखी की पूजा करना और कुछ विशेष रत्न धारण करना। अब जबलपुर जेल से समोसा, चाय और बिस्किट जैसे खाने-पीने की चीजें मिल रही हैं, तो लोग इसे भी उपाय के तौर पर अपना रहे हैं।

जबलपुर की सेंट्रल जेल का समोसा काउंटर...

  • जबलपुर की सेंट्रल जेल के बाहर शुरू हुआ समोसा काउंटर, जहां आम लोग कैदियों के हाथों से बना खाना खरीद सकते हैं – खासतौर पर ज्योतिषीय उपाय के रूप में।

  • जेल योग से परेशान लोगों के लिए आसान उपाय, अब बिना किसी सिफारिश या जेल जाने के सीधे जेल के समोसे से समाधान।

  • जेल योग का ज्योतिषीय अर्थ: कुंडली में अशुभ ग्रहों के कारण बनता है जेल योग, जिससे बचने के लिए जेल का खाना खाने की मान्यता है।

  • कैदियों को मिला हुनर और रोजगार का मौका, यह पहल उनके पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है।

  • परिजनों और आम लोगों के लिए चाय-नाश्ते की सुविधा, अब मुलाकात के समय भूख-प्यास की परेशानी नहीं।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर जेल में कैदी की मौत, परिजन ने लगाए मारपीट के आरोप

कुंडली की उलझन का स्वाद से समाधान!

जेल के उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि कई लोग बार-बार जेल से संपर्क करते हैं कि उन्हें जेल में बनी रोटी या कोई और चीज खाने को मिले। अब जेल के बाहर ही एक छोटा काउंटर शुरू किया गया है। यहां समोसे, बिस्किट, चाय और टॉफी जैसी चीजें मिलेंगी और ये सब जेल के कैदी खुद बना रहे हैं। इससे न सिर्फ उन लोगों को राहत मिलेगी जो ज्योतिषीय उपाय करना चाहते हैं, बल्कि उन परिजनों को भी सुविधा होगी जो अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जेल आते हैं।

नाश्ते के बहाने कटेगा जेल योग

अब न कोई सिफारिश, न किसी जेलर से मिलने की जरूरत। आम लोग भी सीधे जाकर जेल के बाहर समोसे का स्वाद ले सकते हैं। साथ ही अपनी कुंडली के ग्रह दोष को शांत करने का भरोसा भी पा सकते हैं। और हां, समोसे का स्वाद ऐसा है कि ज्योतिषीय उपाय न भी करना हो, तब भी लोग इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पा रहे!

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर जेल में गांजे की तस्करी करने वाले 6 जेल प्रहरी हुए बर्खास्त

परिजनों के लिए भी राहत की चाय

जेल में कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को पहले आस-पास चाय-नाश्ते की बहुत परेशानी होती थी। उनके साथ बच्चे भी होते थे और भूख का कोई इंतजाम नहीं होता था। लेकिन अब जेल गेट के पास ही कैदियों के हाथों से बनी चाय और समोसे मिलने लगे हैं। अब कैदियों से मुलाकात भी होगी और चाय-नाश्ता भी।

कैदियों के लिए भी कमाई और काबिलियत का मौका

इस पहल से कैदियों को न सिर्फ रोजगार मिल रहा है, बल्कि उनमें हुनर भी विकसित हो रहा है। जेल प्रशासन ने इसे एक पुनर्वास योजना के रूप में देखा है, जिससे सज़ा पूरी होने के बाद ये कैदी बाहर जाकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर जेल के अंदर रुपए लेने का वीडियो वायरल, कैदियों के लिए रुपए पहुंचाने का उजागर हो रहा खेल

जेल का समोसा बना ज्योतिषीय उपाय का ब्रांड

अब लोग पूछते हैं कि भइया, जेल वाला समोसा है क्या? क्योंकि उन्हें पता है कि यही है कुंडली सुधारने का नया शॉर्टकट! ज्योतिषियों के अनुसार इससे ग्रह भी शांत होंगे और स्वाद भी मिलेगा।

तो अगली बार जब कोई ज्योतिष कहे कि जेल की रोटी खाओ, तो आप मुस्कराकर पूछ सकते हैं कि भइया, समोसा चलेगा ना?

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Jabalpur Jail | MP News

MP News मध्यप्रदेश Jabalpur Jail जबलपुर जेल