/sootr/media/media_files/2025/02/01/jiaSSDIs3piQAGqcktCF.jpg)
जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी, जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी, अब होश में आ गई हैं। पायल मोदी के बयान डॉक्टरों की अनुमति के बाद दर्ज किए जाएंगे। किशन मोदी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कंपनी पर राजनैतिक दबाव के कारण लगातार कार्रवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि बिना किसी ठोस सबूत के कंपनी पर छापे मारे गए, लाइसेंस रद्द कर दिया गया और करोड़ों का माल खराब हो गया।
किशन मोदी ने केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर किशन मोदी ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस, ईओडब्ल्यू और ईडी द्वारा उनकी कंपनी पर की जा रही कार्रवाइयां मंत्री के इशारे पर हो रही हैं। किशन मोदी का दावा है कि उनकी पत्नी पायल मोदी ने इसी दबाव और मानसिक उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की कोशिश की। बता दें कि इससे पहले पायल ने भी चिराग पर गंभीर आरोप लगाए थे।
ED की छापेमारी के बाद जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, चिराग पासवान पर लगाए आरोप
डर और धमकियों के चलते बढ़ा तनाव
किशन मोदी ने बताया कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमका रहे थे। वेद प्रकाश पांडे और भगवान सिंह राजपूत का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग उनकी पत्नी और उन्हें डरा रहे थे। किशन का आरोप है कि वे उनकी कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए हर तरह के दबाव बना रहे थे।
एमपी में जय श्री गायत्री फूड के ठिकानों पर ED का छापा
कंपनी का टर्नओवर 600 करोड़ से घटकर 150 करोड़ पर आया
किशन मोदी ने बताया कि उनकी कंपनी जयश्री गायत्री फूड्स का टर्नओवर 2023 में 600 करोड़ रुपए था, जिसमें 1100 से अधिक कर्मचारी काम करते थे। लेकिन बार-बार की रेड और बिना पूर्व सूचना के लाइसेंस रद्द करने जैसे फैसलों के कारण कंपनी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई। अब टर्नओवर घटकर 150 करोड़ रुपए रह गया है और केवल 150 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं।
बड़ी खबर : जयश्री गायत्री डेयरी के प्रोडक्ट में मिली जानवरों की चर्बी!
डॉक्टरों की अनुमति के बाद दर्ज होंगे पायल के बयान
चूना भट्टी पुलिस की एसीपी अंजलि रघुवंशी का कहना है कि पायल मोदी के बयान डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही लिए जाएंगे। उनके पास एक डायरी भी मिली है, जिसमें लिखे तथ्यों को जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की पूरी जांच कर रही है और सभी पक्षों को ध्यान में रखकर आगे कार्रवाई करेगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक