जीतू पटवारी पर FIR, गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बोला- जीतू के कहने पर...

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर युवक ने झूठे बयान देने के बाद एफआईआर दर्ज कराई। कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया, और निष्पक्ष जांच की मांग की।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
jeetu-patwari-fir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर एक युवक के जरिए दर्ज कराई गई है। इसने कुछ समय पहले ही पटवारी से मुलाकात की थी। युवक ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता के कहने पर उसने अपने गांव के सरपंच के पति और बेटे पर गंदगी खिलाने का झूठा आरोप लगाया था।

ये खबर भी पढ़िए...प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर 19 राजनीतिक केस, भाई नाना पर 9 गंभीर केस, इसमें महिला अपराध भी

जानें क्या था विवाद...

यह विवाद 24 जून को शुरू हुआ था। युवक ने सरपंच के पति और बेटे पर मारपीट और गंदगी खिलाने का आरोप लगाया। युवक ने पुलिस से कार्रवाई न होने पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मदद मांगी। पटवारी ने कलेक्टर से फोन पर संपर्क कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

अब युवक ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि वह पटवारी के कहने पर यह सब आरोप लगा रहा था। उसने शपथ पत्र में बताया कि पटवारी के कहने पर उसे झूठा बयान देने के लिए कहा गया था। बदले में उसे मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद का वादा किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला, BJP ने की सबसे अधिक संविधान की हत्या

जानें कैसे सामने आई सच्चाई...

26 जून को युवक ने कलेक्टर को एक शपथ पत्र सौंपा था। इसमें उसने स्वीकार किया कि गंदगी खिलाने का आरोप झूठा था। युवक ने बताया कि कांग्रेस नेता पटवारी ने उसे ओरछा ले जाकर यह बयान देने के लिए कहा था। इसके बाद, 27 जून को थाना मुंगावली में जीतू पटवारी के खिलाफ बीएस की विभिन्न धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि युवक ने बताया था कि यह आरोप राजनीतिक दबाव के तहत लगाया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं पर बोले जीतू पटवारी उन्हें दृष्टि दोष हो गया

राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई- कांग्रेस

एफआईआर दर्ज होने के बाद, कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार के जरिए दबाव डाला गया ताकि पीड़ित युवक का बयान बदला जा सके। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही इसे सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण करार दिया है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी | Jeetu Patwari | Madhya Pradesh Congress MP News

कांग्रेस CONGRESS MP News मध्य प्रदेश कांग्रेस Madhya Pradesh Congress मध्य प्रदेश Jeetu Patwari एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जीतू पटवारी
Advertisment