/sootr/media/media_files/2025/06/23/jitu-patwari-attack-bjp-2025-06-23-18-09-06.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा भारतीय संविधान की हत्या की है। पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी का संविधान के प्रति दृष्टिकोण नकारात्मक है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दलितों के खिलाफ है।
बीजेपी की संविधान विरोधी सोच
जीतू ने कहा, बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश कर रही थी और अब संविधान हत्या दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की दलित विरोधी सोच को उजागर करता है। पटवारी के अनुसार, 25 जून का आयोजन बीजेपी के काले इतिहास को उजागर करता है। इस मौके पर पटवारी ने ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर भी बयान दिया।
"मोहन-राज" में लगातार बढ़ते दलित अत्याचार इस बात का पुख्ता सबूत हैं @BJP4India की नीति/नीयत ही दलित विरोधी है! pic.twitter.com/xbv1dNj86g
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 23, 2025
ये खबर भी पढ़िए... MP के सभी कोर्ट में लगे बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर, OBC वेलफेयर एसोसिएशन की मांग
बाबा साहब की मूर्ति पर बयान
पटवारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति का मुद्दा राजनीतिक नहीं है। उन्होंने पूछा, "अगर ग्वालियर हाईकोर्ट में मूर्ति नहीं लगाई जा सकती, तो अन्य स्थानों पर क्यों नहीं?" पटवारी ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से कई बार आग्रह किया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उनका आरोप था कि बीजेपी की सोच दलित विरोधी है और मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
चाचौड़ा विधायक का पत्र
पटवारी ने चाचौड़ा विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही है। पटवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि असंतुष्ट हैं और सरकार की नीतियों से खुश नहीं हैं।
ये खबर भी पढ़िए... जीतू पटवारी और लखन घनघोरिया के मामलों में फैसला सुरक्षित, संजय पाठक को मिली तारीख
आजीविका मिशन घोटाले पर प्रतिक्रिया
जीतू पटवारी ने आजीविका मिशन घोटाले को लेकर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि जब भी घोटाले सामने आते हैं, सरकार लीपा-पोती करती है। पटवारी ने आरोप लगाया कि किसी भी घोटाले के दोषी को सजा नहीं मिलती। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने अब तक किसी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃