/sootr/media/media_files/2026/01/24/jeetu-patwari-2026-01-24-23-11-31.jpg)
News in Short
- जीतू पटवारी ने कहा, एमपी में कोई भ्रष्टाचार-मुक्त सरकारी दफ्तर नहीं।
- पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को करप्शन खत्म करने में साथ देने का प्रस्ताव दिया।
- भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश की जड़ों में फैल चुका कैंसर कहा।
- दावोस दौरे और शंकराचार्य विवाद पर भी सरकार से सवाल उठाए।
- दूषित पानी की समस्या पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने जनजागृति आंदोलन का ऐलान किया।
News in Detail
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाया, क्या प्रदेश में कोई सरकारी दफ्तर है, जहां बिना लेन-देन के काम होता हो? पटवारी ने कहा, यदि ऐसा कोई विभाग मिलता है, तो वे खुद उसके कर्मचारियों और अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन करेंगे।
SIR को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, 11 लाख नाम काटना बड़ी साजिश!
मीडिया से बोले जीतू पटवारी
भोपाल में कांग्रेस के एक दिन के उपवास कार्यक्रम के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार-मुक्त नहीं है। उन्होंने चुनौती दी कि कोई एक विभाग का नाम बताएं, जहां अधिकारी और कर्मचारी कह सकें कि उनका दफ्तर भ्रष्टाचार-मुक्त है।
आज मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। स्वयं मुख्यमंत्री जी यह स्वीकार कर चुके हैं कि प्रदेश में कलेक्टर पैसे लेकर काम करते हैं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 24, 2026
ऐसे गंभीर हालात में मैं मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी से भेंट हेतु समय मांगता हूँ, ताकि प्रशासन में फैले करप्शन और कमीशन के इस सिस्टम पर रोक… pic.twitter.com/CEbsWrfH6R
फिर खुलेगा भूपेश बघेल से जुड़ा सीडी कांड, सेशन कोर्ट ने मंजूर की CBI की रिव्यू याचिका
ऐसा विभाग मिला तो करूंगा नागरिक अभिनंदन
पटवारी ने कहा कि अगर ऐसा दफ्तर है, तो वे वहां जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों का अभिनंदन करेंगे। उनके अनुसार, भ्रष्टाचार अब सिर्फ शिकायत नहीं, बल्कि व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है।
करप्शन मिटाने में साथ दूंगा: जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम मोहन यादव को ऑफर दिया कि वे समय दें, तो पटवारी उन्हें बताएंगे कि कहां-कहां और कितना भ्रष्टाचार है। पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार का इलाज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही संभव है। वे इसमें सरकार की मदद के लिए तैयार हैं।
अशोक मानोरिया राज्य स्तरीय आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू: जानिए पूरी प्रक्रिया
करप्शन से मध्य प्रदेश की जड़ों में फैला कैंसर
जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार अब कैंसर की तरह प्रदेश की व्यवस्था में फैल चुका है। इसे खत्म करने के लिए सिर्फ बयान नहीं, बल्कि ईमानदार इच्छाशक्ति चाहिए।
दावोस दौरे पर सवाल: कितने विदेशी एग्रीमेंट हुए?
मुख्यमंत्री के दावोस दौरे पर पटवारी ने सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि सरकार बताए, कितनी विदेशी कंपनियों से बात हुई। पटवारी ने यह भी पूछा कि कितने वास्तविक समझौते हुए हैं। उन्होंने तंज कसा कि अगर भारतीय कंपनियों से एग्रीमेंट कराए गए, तो तस्वीर साफ की जाए।
IAS–IPS का मोहभंग: VRS की कतार, बढ़ता पॉलिटिकल प्रेशर या सिस्टम से टकराव?
शंकराचार्य विवाद पर तीखी टिप्पणी
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़े विवाद पर पटवारी ने कहा कि कोई भी सच्चा सनातनी शंकराचार्य का अपमान नहीं कर सकता। ऐसा केवल पाखंडी ही कर सकता है।
दूषित पानी पर सरकार को घेरा
इंदौर और मऊ में दूषित पानी के मामलों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि लोग डर के कारण बोतलबंद पानी पीने को मजबूर हैं। एनजीटी के मुताबिक 70 प्रतिशत पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि साफ पानी देना सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है। कांग्रेस इस मुद्दे पर जनजागृति आंदोलन चलाएगी।
कांग्रेस का एक दिन का उपवास क्यों?
कांग्रेस ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान और भोपाल में गौहत्या के विरोध में एक दिन का उपवास रखा। इस उपवास में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us