SIR को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा आरोप, 11 लाख नाम काटना बड़ी साजिश!

मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट से 11 लाख नाम काटने की साजिश का आरोप। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर बीजेपी पर निशाना साधा।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Big allegation by Jitu Patwari, deletion of 11 lakh names is a big conspiracy

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • कांग्रेस ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट से 11 लाख नाम कटवाने का आरोप लगाया है।
  • फॉर्म-7 में पहले से भरे हुए नाम और जानकारी के बिना आवेदक के हस्ताक्षर हैं।
  • जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
  • कांग्रेस का कहना है कि फर्जी आपत्तियां दर्ज करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हैं।
  • BLO को चेतावनी दी गई है कि यदि अनियमितता पाई गई, तो FIR दर्ज होगी। 

NEWS IN DETAIL

BHOPAL. मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, काटने और सुधारने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया का 23 जनवरी तक का समय निर्धारित था। लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी ने बड़े पैमाने पर बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को फॉर्म-7 दिए हैं। इन फॉर्मों के जरिए विशेष रूप से एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और कांग्रेस के पारंपरिक वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से बाहर किए जा रहे हैं।

प्री-प्रिंटेड फॉर्म-7 पर सवाल

कांग्रेस का आरोप है कि फॉर्म-7 प्री-प्रिंटेड थे, यानी पहले से भरे हुए थे। इन फॉर्मों में विधानसभा का नाम, मतदाता का नाम और अन्य जानकारी पहले से भरी हुई थी। लेकिन इन फॉर्मों में आवेदक का नाम और हस्ताक्षर नहीं थे। कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव आयोग की प्रक्रिया का उल्लंघन है और लोकतंत्र के लिए खतरा है।

यह खबरें भी पढ़ें..

MP में SIR के बाद 83 लाख वोटर्स के बदले गए पोलिंग बूथ

12 राज्यों में SIR का पहला फेज पूरा, एमपी की वोटर लिस्ट से 42.74 लाख नाम कटे

जीतू पटवारी का आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “बीजेपी चुनाव हारने के डर से वोटर लिस्ट में बदलाव कर रही है।” पटवारी ने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क से लेकर न्यायालय तक इस मुद्दे को उठाएगी।

फर्जी आपत्तियों का आरोप

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता एक ही व्यक्ति द्वारा कई आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं। पटवारी का कहना था कि एक व्यक्ति केवल एक ही आपत्ति दर्ज कर सकता है, लेकिन कई कार्यकर्ताओं ने 25-25 आपत्तियां दर्ज की हैं। इस संबंध में सबूत चुनाव आयोग को सौंपे गए हैं।

BLO को चेतावनी

पटवारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सख्त चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर किसी BLO ने बीजेपी के दबाव में आकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यह खबरें भी पढ़ें..

एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती: वेटिंग लिस्ट से 1000 अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

शादी करके एमपी में आई महिलाओं के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट इंदौर का अहम फैसला

मंत्री विश्वास सारंग पर सवाल

पटवारी ने मंत्री विश्वास सारंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मंत्री विश्वास सारंग पिछला चुनाव लगभग हार गए थे। पटवारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विशेष सीटों पर, जहां हार-जीत का अंतर कम रहता है, वहां से करीब एक-एक लाख वोट कम कर दिए गए हैं। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि इन सभी प्री-प्रिंटेड फॉर्मों को तुरंत निरस्त किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी चुनाव आयोग वोटर लिस्ट मुख्य निर्वाचन आयुक्त मंत्री विश्वास सारंग BLO स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन
Advertisment