/sootr/media/media_files/2025/09/21/jitu-patwari-gwalior-visit-train-missed-jam-bjp-attack-2025-09-21-23-55-48.jpg)
Photograph: (The Sootr)
GWALIOR. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की ग्वालियर में रविवार को ट्रेन छूट गई। इसका कारण शहर के लगातार लगने वाले जाम को बताया जा रहा है। पीसीसी अध्यक्ष मुरैना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर आए हुए थे।
रविवार की शाम को जब जीतू पटवारी ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे, तो रास्ते में वह जाम में फंस गए। इसके बाद जैसे-तैसे वे स्टेशन पहुंचे। लेकिन, उनकी नजरों के सामने ही वंदे भारत ट्रेन के गेट बंद हो गए और ट्रेन उनकी आंखों के सामने से चली गई। इसके बाद पीसीसी चीफ पटवारी को सड़क मार्ग से भोपाल जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें... जीतू पटवारी ने लगाए आरोप, बीजेपी के मंत्री ही कर रहे सीएम मोहन यादव को हटाने की साजिश
जीतू पटवारी ने किया बीजेपी पर पलटवार
इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पाप छुपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो पाए। पटवारी ने राहुल गांधी के चुनावी बयान को लेकर बीजेपी की आलोचना की और कहा कि पार्टी केवल वोट के अधिकार को छीनने का काम कर रही है।
सीएम के चप्पल-जूतों वाली भाषा पर उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने अशोकनगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हालिया भाषण पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो शब्दों का प्रयोग किया, वह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के खिलाफ हैं। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि वे प्रदेश के मुखिया हैं और उनकी भाषा सम्मानजनक होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें... कांग्रेसी आएं तो चप्पल... सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर क्यों बोला हमला ?
2028 चुनावों में भाजपा की हार को तय बताया
इसके बाद जीतू पटवारी ने बीजेपी की गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी खंड-खंड में बंट चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे जो चप्पल-जूतों जैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह मुख्यमंत्री पद के लिए उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 2028 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और यह सरकार कोई सच्चे और सच्चे विपक्षी द्वारा पूरी की जाएगी।
सीएम से की महिलाओं के लिए वादे पूरे करने की अपील
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से महिलाओं के वादों को पूरा करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन केवल 1,250 रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के वादे अगर पूरे नहीं हुए तो पार्टी की विश्वसनीयता और घटेगी।
ये भी पढ़ें...
नए जिला अध्यक्षों के सहारे संगठन की नब्ज टटोल रही एमपी कांग्रेस
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/20/be-indian-buy-indian-2025-09-20-13-08-42.jpg)