/sootr/media/media_files/2025/12/19/jyotiraditya-scindia-2025-12-19-22-45-19.jpg)
Indore. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) मचे घमसान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। साथ ही लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी की गैरमौजूदगी व विदेश यात्रा पर भी सिंधिया ने तंज कसा है। बता दें कि आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 यानी G RAM G के नाम से बिल पास हुआ है।
राहुल गांधी पर यह बोले सिंधिया
सिंधिया ने जी राम जी के कांग्रेस की तरफ से किए जा रहे विरोध और राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा, राहुल जी यदि लोकसभा विपक्ष के नेता हैं, तो संसद में रहें। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इस समय विदेश दौरे पर हैं।
एमपी स्टेट बार काउंसिल की सचिव की नियुक्ति हाईकोर्ट ने की रद्द, एलडीसी पद पर रिवर्ट करने के निर्देश
हाउसिंग बोर्ड में टेंडर मैनेजमेंट का खेल उजागर, इंजीनियर-ठेकेदार गठजोड़ पर गिरी गाज
इन लोगों का इस बिल से दुख रहा पेट- सिंधिया
सिंधिया ने जी रामजी बिल को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा कि जो लोग चोरी करते थे। जहां पूरा काम मशीन से काम किया जाता था। कागज पर बिल बनते थे, लेकिन लोगों के खाते में पैसा नहीं पहुंचता था। यह चोरी अब इस बिल से रोकी जाएगी। सीधा-सीधा ग्रामीण अंचल के लोगों के खाते में पीएम के द्वारा जी रामजी बिल के जरिए राशि पहुंचाई जाएगी।
यह उन लोगों के ही पेट दुख रहे हैं, जिनको पीएम ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। आमजन के हित की योजना है, देश बढ़ रहा है। जो लोग देश को जंजीरों में जकड़ना चाहते हैं, उनकी नकरात्मक सोच को जनता ने बार-बार जवाब दिया है। यह जीरामजी बिल देश, किसान, रोजगार और युवा हित में है।
टी20 सीरीज: भारत ने अफ्रीका को दिया 232 रन का टारगेट, पंड्या-तिलक की हाफ सेंचुरी
मौसम पूर्वानुमान (20 दिसंबर): मध्यप्रदेश समेत देश भर में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
कांग्रेस दस हजार करोड़ भी नहीं देती थी मनरेगा में
सिंधिया ने कहा कि- जी रामजी बिल पर कोई विवाद नहीं है, संसद में पूर्ण बहुमत से इसे पास किया है। जनता के हित में जो योजना प्रधानमंत्री ने बनाई है, जिसमें पहले 100 दिन का रोजगार मिलता था। अब सवा सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।
संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिलेगा। ये प्रधानमंत्री की सोच और विचारधारा है। जिस समय कांग्रेस ने यह बिल लाया था। दस हजार करोड़ की राशि भी नहीं दी जाती थी, अब जीरामजी में एक लाख करोड़ से ज्यादा का प्रावधान है। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, घटेंगे नहीं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us