/sootr/media/media_files/2025/12/06/pakistan-2025-12-06-18-12-56.jpg)
पाकिस्तानी महिला निकिता नागदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगा रही है। निकिता का कहना है कि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया है। अब उनके पति भारत में दूसरी शादी करने जा रहे हैं।
निकिता ने अपने पति को सामने पेश करने की मांग भी की है। यह पूरा मामला इंदौर से जुड़ा हुआ है। निकिता का पति, विक्रम नागदेव, पाकिस्तानी नागरिक है। वह बिना किसी सरकारी इजाजत के भारत में रह रहा है।
विक्रम और निकिता की शादी का सच
निकिता नागदेव और विक्रम नागदेव की शादी 26 जनवरी 2020 को हुई थी। निकिता ने बताया कि हमारी शादी पाकिस्तान में हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। हालांकि शादी के एक महीने बाद ही उन्हें यह पता चला कि विक्रम का पहले से ही अफेयर चल रहा है।
उस लड़की का नाम शिवांगी धींगरा है। जब निकिता ने अपने ससुर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और कहा, लड़के तो अफेयर करते ही हैं।
पाकिस्तान भेजे जाने की कहानी
निकिता ने यह भी बताया कि 9 जुलाई 2020 को, जब उनके वीजा में तकनीकी खामी आ गई। तब विक्रम ने अटारी बॉर्डर से निकिता को कराची भेज दिया। बाद में विक्रम ने उसे वापस भारत लाने की कोई कोशिश भी नहीं की।
कोरोना महामारी (COVID-19) के दौरान वह पाकिस्तान में अकेले रह गईं। उस दौरान विक्रम ने उन्हें एक महीने का वीजा देकर भेज दिया था, लेकिन वापसी का कोई इंतजाम नहीं किया।
ये खबरें भी पढ़ें...
Reliance Customers के लिए तगड़ा ऑफर, 5 हजार की शॉपिंग फ्री, ऐसे लें फ्री शॉपिंग वीक का फायदा
एक बीघा जमीन से एक लाख कमाने वाले किसानों को एमपी सरकार करेगी सम्मानित
शिवांगी और विक्रम की शादी की सच्चाई
निकिता ने बताया कि विक्रम ने अपनी प्रेमिका शिवांगी के साथ भारत में सगाई कर ली है। मार्च 2026 में अब वो शादी करने वाले हैं। निकिता ने शिवांगी से कहा था कि वो किसी और से शादी कर ले, क्योंकि वह अविवाहित थीं। इसके बावजूद दोनों ने सगाई कर ली।
पीएम मोदी से न्याय की उम्मीद
निकिता ने अब पीएम मोदी से मदद की अपील की है। उसने 15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज की थी। यह शिकायत इंदौर की सिंधी पंचायत मीडिएशन एंड लीगल कंसल्टेशन सेंटर में विक्रम के खिलाफ थी।
पंचायत ने उसे इंदौर आकर व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज करने को कहा, लेकिन निकिता ने पाकिस्तान से ही सुनवाई की मांग की। पंचायत ने कलेक्टर को पत्र भेजकर विक्रम को पेश होने की सिफारिश है। हलांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कलेक्टर को पत्र और पंचायत की कार्रवाई
सिंधी पंचायत के चेयरमैन किशोर कोडवानी ने कहा कि विक्रम का भारत में अवैध रूप से रहना और कारोबार करना गैरकानूनी है। पंचायत ने कलेक्टर को पत्र भेजा था, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
कोडवानी ने यह भी सलाह दी कि निकिता पाकिस्तान के कराची कोर्ट (Karachi Court) में न्याय की मांग कर सकती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP में फिर बजा चुनावी बिगुल, निकाय और पंचायतों के उपचुनाव की वोटिंग डेट फिक्स
MP में सरकारी शिक्षक अभिमन्यु सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा, तीन घरों से मिली करोड़ों की संपत्ति
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us