MP में फिर बजा चुनावी बिगुल, निकाय और पंचायतों के उपचुनाव की वोटिंग डेट फिक्स

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के उपचुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं। नामांकन 8-15 दिसंबर तक, मतदान 29 दिसंबर को और रिजल्ट 31 दिसंबर को आएंगे। पंचायतों के रिजल्ट 5 जनवरी 2026 को आएंगे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
CHUNAV

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार 5 दिसंबर को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनावों (Municipal Bodies Panchayats By-elections) के लिए है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग के सचिव दीपक सिंह ने दी है।

नगरीय निकाय चुनाव और एमपी पंचायत चुनाव का नामांकन 8 से 15 दिसंबर तक चलेगा। 29 दिसंबर को मतदान होगा और 31 दिसंबर को परिणाम आएंगे।

इन पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत उपचुनावों का एलान।

  • नामांकन 8 दिसंबर से 15 तक चलेगा।

  • नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसंबर को होगा।

  • पंचायतों में उपचुनाव 29 दिसंबर को होंगे, परिणाम 2 और 5 जनवरी को आएंगे।

  • कुल 14 जनपद पंचायत, 67 सरपंच और तीन हजार 872 पंच पदों के लिए चुनाव।

एक अध्यक्ष और 8 पार्षदों के लिए चुनाव

नगरीय निकायों में एक अध्यक्ष और 8 पार्षदों के लिए उपचुनाव होंगे। मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद, 31 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंगरौली में श्रेणी बदलने की पहेली पर मंत्री की चुप्पी, विधानसभा सत्र में गूंजा सवाल, जवाब में सिर्फ गोलमोल बात

इंदौर के शराब ठेकेदार सुसाइड केस में देवास की आबकारी सहायक आयुक्त मंदाकिनी पर रिश्वत के आरोप

जनपद पंचायत और सरपंच के उपचुनाव

पंचायतों में 14 जनपद पंचायत और 67 सरपंचों के लिए उपचुनाव होंगे। मतदान 29 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद शुरू होगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 2 जनवरी 2026 को घोषित होंगे। जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 5 जनवरी 2026 को आएंगे।

कुल कितने उपचुनावों होंगे?

प्रदेशभर में कुल 4 जिला पंचायत सदस्य, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 67 सरपंच और तीन हजार 872 पंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे। मध्य प्रदेश के इस बार के उपचुनाव में राजनीति का माहौल गर्मा सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर हाईकोर्ट ने मंदसौर के पूरे मल्हारगढ़ थाने को बताया संदिग्ध, SP मीणा हाजिर हों, युवक पर फर्जी केस

बुंदेलखंड के लिए बड़े पैकेज का ऐलान कर सकते हैं सीएम मोहन यादव, खजुराहो कैबिनेट में होगा फैसला

मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखें...

कार्यक्रमसमयसंबंधित क्षेत्र
नामांकन8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक-
मतदान29 दिसंबरनगरीय निकाय एवं पंचायतें
परिणाम31 दिसंबरनगरीय निकाय
परिणाम2 जनवरी और 5 जनवरीपंचायतें
चुनाव पद14 पदजनपद पंचायत
चुनाव पद67 पदसरपंच

 

MP मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव by-elections राज्य निर्वाचन आयोग एमपी पंचायत चुनाव उपचुनाव
Advertisment