इंदौर के शराब ठेकेदार सुसाइड केस में देवास की आबकारी सहायक आयुक्त मंदाकिनी पर रिश्वत के आरोप

इंदौर के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना के आत्महत्या मामले में देवास की सहायक आयुक्त आबकारी, मंदाकिनी दीक्षित पर गंभीर आरोप लगे हैं। मकवाना ने 8 नवंबर को आत्महत्या की थी, और... नीचे पढ़ें पूरी खबर

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore Liquor Contractor Suicide Case Bribery Allegations Mandakini Dixit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News: इंदौर में रहने वाले देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने 8 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। अब उनकी मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में मकवाना ने देवास की सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मकवाना का कहना था कि दीक्षित उससे रिश्वत मांग रही थी। बताया जा रहा है कि मकवाना ने ये वीडियो सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया था।

दूसरी तरफ, मंदाकिनी दीक्षित ने इसे ब्लैकमेलिंग का प्रयास बताया और कहा कि वीडियो गलत तरीके से तैयार किया गया था, ताकि उनसे दो करोड़ रुपए मांगे जा सकें।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर क्लिक करें...

पत्नी और मां ने सौंपा वीडियो

हाल ही में मकवाना की मां संतोष बाई और पत्नी कविता ने यह वीडियो कनाडिया थाना टीआई डॉ. सहर्ष यादव को सौंपा है। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि दीक्षित के कारण मकवाना ने सुसाइड किया है।

यह वीडियो मकवाना के मोबाइल में था। टीआई ने मोबाइल में मिलने और जांच में लेने की बात कही है। वहीं देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह का कहना है कि पुलिस की विवेचना में यह मामला है। वसूली की कोई लिखित शिकायत होगी तो जांच की जाएगी।

शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस को शॉर्ट में समझें

  1. मकवाना की आत्महत्या: देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने 8 नवंबर को आत्महत्या की।

  2. रिश्वत के आरोप: मकवाना ने अपने वीडियो में एमपी आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर शराब दुकानों के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया।

  3. वीडियो पुलिस को सौंपा: मकवाना की पत्नी और मां ने यह वीडियो पुलिस को सौंपा, जिसमें आरोप है कि दीक्षित हर महीने लाखों रुपए मांग रही थी।

  4. दीक्षित का दावा: मंदाकिनी दीक्षित ने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था, साथ ही दो करोड़ रुपए की मांग की जा रही थी।

  5. जांच जारी: मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और यदि वसूली की कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच आगे बढ़ेगी।

यह है वीडियो में

इंदौर के रहने वाले मकवाना पहले शराब दुकान में मैनेजर थे। फिर उन्होंने देवास के करणावद, चापड़ा और डबलचौकी में शराब दुकान के ठेके ले लिए थे। 

वीडियो में मकवाना ने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित हर दुकान से 1.5 से 2 लाख रुपए मांग रही थीं। उनके पास पांच दुकानें थीं। दीक्षित हर महीने साढ़े सात लाख रुपए मांग रही थीं।

दावा है कि अब तक मकवाना ने उन्हें 20-22 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन जब और पैसे देने से मना किया, तो दीक्षित वेयरहाउस से माल उठाने नहीं देती थीं। मकवाना ने कहा कि वह इन सब परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं।

उनकी मां संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि बेटे ने 1.40 करोड़ रुपए जमा कर ये ठेके लिए थे। अप्रैल से दीक्षित उसे परेशान कर रही थीं। वह उसे रिश्वत देने के लिए बार-बार अपने निजी ऑफिस बुलाती थीं।

खबरें ये भी...

शराब ठेकेदार डकार गए मध्यप्रदेश सरकार के 756 करोड़, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इंदौर में शराब ठेकेदार रमेश राय की दुकान पर बवाल, नकाब बांधे महिलाओं ने तोड़ी वाइन शॉप

इंदौर में BJP नौ विधानसभा सीट 4.18 लाख वोट से जीती थी, अब 5 लाख मतदाता गायब, SIR से खुलासा

इंदौर ED की शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की संपत्तियां अटैच

अधिकारी बोलीं 2 करोड़ मांग रहे थे

सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित का कहना है कि यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया और फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद वीडियो सामने आना, इससे साफ जाहिर है कि इसके पीछे कुछ और ही मंशा है। 

Dewas News: उन्होंने पहले ही देवास एसपी को इस बारे में शिकायत की थी। दीक्षित का आरोप है कि दिनेश के परिवार ने वीडियो का डर दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की और उनसे दो करोड़ रुपए मांगे।

वह कहती हैं कि ठेकेदार से वसूली का आरोप पूरी तरह से झूठा है। वीडियो पुराना होने के बावजूद इसे ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से जारी किया गया है। अब इसे लेकर जांच की मांग की गई है।

Indore News Dewas News एमपी आबकारी विभाग सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना
Advertisment