/sootr/media/media_files/2024/12/12/0LrN2Dzy5tYfm22t3X0g.jpg)
कटनी जिले के माधवनगर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक 8 महीने की बच्ची आग में जलकर मौत के मुंह में समा गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्ची को उसकी मां ने मालिश करने के बाद धूप में खटिया पर लिटा दिया था। खेल-खेल में उसके बड़े भाई-बहन ने माचिस की जलती तीली को खटिया के पास रखे भूसे में फेंक दिया, जिससे आग लग गई और देखते ही देखते खटिया भी आग की चपेट में आ गई।
एकतरफा प्यार में महिला के मासूम बेटे को जिंदा जलाया , मौत की सजा
खेल-खेल में लगी आग
सोनिया के पिता राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कटनी जिले के बांधा-इमलाज गांव के रहने वाले हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए झिंझरी में मुन्ना गुमास्ता के खेत में काम करते हैं। सोमवार सुबह, उनकी पत्नी रजनी ने बच्ची सोनिया को मालिश करके धूप सेंकने के लिए खटिया पर सुला दिया था। इसके बाद रजनी घर के काम में व्यस्त हो गई, जबकि उनके बड़े बच्चे (6 साल की बहन और 2 साल का भाई) पास ही खेल रहे थे।
बच्चे खेलते-खेलते माचिस की डिब्बी उठा लाए और जलती हुई माचीस की तीली को पास ही रखे भूसे में फेंक दिया। तीली ने भूसे में आग लगा दी और खेत में बची हुई पराली और भूसा तेजी से जलने लगा। यह आग की लपटें जल्द ही खटिया तक पहुंच गईं।
भोपाल में जिंदा जला दंपती, पोटलियों में बांधकर ले जानी पड़ी हड्डियां
बच्ची को बचाने किया था प्रयास
राजू ने बताया कि जब उन्हें और उनकी पत्नी रजनी को सोनिया की चीखें सुनाई दीं, तो वे तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि वे उसे लपटों से नहीं निकाल पाए। आग बुझाने की कोशिश में राजू का हाथ भी झुलस गया।
सती प्रथा की आग में जली गुलापी गुप्ता! पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट, खुलेगा मौत का राज
'क्या पता था कि फिर गोद में नहीं ले पाऊंगी'
बच्ची की मां रजनी ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि "मैंने सोनिया को मालिश करने के बाद खटिया पर सुला दिया था। क्या पता था कि अब मैं उसे कभी गोद में नहीं ले पाऊंगी।" यह घटना उनके लिए एक गहरे दुख का कारण बन गई है।
पति को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, 15 साल पहले की थी लव मैरिज
बयान के आधार पर कार्रवाई
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि इस दर्दनाक घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मामले को संज्ञान में लिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक