MP के विजयनाथ धाम मंदिर में गुलाल सिलेंडर में ब्लास्ट, पुजारी समेत 10 श्रद्धालु झुलसे, मचा हड़कंप

कटनी के विजयनाथ धाम शिव मंदिर में होली को लेकर महाआरती के दौरान नाइट्रोजन सिलेंडर में आग भड़क गई। जिससे मंदिर के पुजारी समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे लोग आक्रोशित हैं।

author-image
Vikram Jain
New Update
katni vijaynath dham temple fire during mahaaarti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के प्रसिद्ध विजयनाथ धाम शिव मंदिर बरही में बड़ा हादसा होने से टल गया। मंदिर में महाआरती के दौरान नाइट्रोजन सिलेंडर में धमाका होने से आग लग गई, जिससे मंदिर के पुजारी समेत 10 लोग झुलस गए। गुलाल के सिलेंडर में आग भड़कने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बावजूद मंदिर में होली का जश्न जारी रहा और डीजे की धुन पर नाच-गाना चलता रहा। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

जानें पूरा मामला

दरअसल, कटनी के विजयनाथ धाम के शिव मंदिर में होली को लेकर महाआरती का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा नाइट्रोजन सिलेंडर में गुलाल भरकर उसे खोलने के बाद अचानक धमाका हो गया, जिससे आग फैल गई। आग में मंदिर के पुजारी रामभूषण मिश्रा समेत 10 लोग झुलस गए, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। आरती के दौरान आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। लेकिन हादसे के बाद भी मंदिर में डीजे चलते रहा और नाच-गाना होते रहा। मंदिर समिति द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई।

ये खबर भी पढ़ें...

बागेश्वर धाम में होली की धूम, बुंदेली फाग पर जमकर झूमे धीरेंद्र शास्त्री, भक्तों संग मनाया रंगोत्सव

महाकाल वन में अनूठी होली: शिव-पार्वती, भूत-पिशाच और भक्तों ने खेली होली, भक्ति और उल्लास का संगम

डीजे की धुन पर नाचते रहे लोग, नहीं दिखाई गंभीरता

मंदिर में लगी आग से संबंधित जानकारी मिलने पर पुजारी के परिवार ने मंदिर समिति से डीजे बंद करने और मदद की गुहार लगाई, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। इसके बाद राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। बाद में पता चला कि घायल लोगों का इलाज किया गया और उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस ने अब तक नहीं लिया कोई एक्शन!

घटना के बाद यह भी खबरें आईं कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को डिलीट कर दिया गया, ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई न हो सके। हालांकि, पुलिस को अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, जिससे स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं। इसके अलावा, स्थानीय लोग इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि पिछले दो सालों से मंदिर में पूजा-पाठ के नाम पर सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी की जा रही है और अव्यवस्था का माहौल है। लोगों ने बताया कि मंदिर में मनमानी का बोलबाला है। मंदिर में रील और वीडियो बनाने की होड़ लगी रहती है।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश के इस विश्वविद्यालय के दस्तावेजों से हटेगा INDIA, अब लिखा जाएगा भारत

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ विजयनाथ धाम मंदिर में होली के दिन महाआरती के दौरान नाइट्रोजन सिलेंडर से आग लग गई।
✅ हादसे में मंदिर के पुजारी रामभूषण मिश्रा समेत 10 लोग घायल हो गए।
✅ घटना के बावजूद मंदिर में डीजे पर नाच-गाना चलता रहा, और मंदिर समिति ने कोई मदद नहीं की।
✅ सीसीटीवी फुटेज डिलीट किए जाने की चर्चा है ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई न हो।
✅ पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।

MP में अजीब घटना, पर्स हुआ चोरी और एक्सीडेंट का आरोपी बन गया पीड़ित, जानें मामला

मध्य प्रदेश Katni News कटनी न्यूज होली सिलेंडर में धमाका विजयनाथ धाम कटनी कटनी आग हादसा