/sootr/media/media_files/2025/06/28/mother-children-convert-hinduism-2025-06-28-17-55-48.jpg)
मुश्ताक मंसूरी@खंडवा
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में घर वापसी का मामला सामने आया है। हसीना बी नाम की महिला ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया। उन्होंने अपने तीन बच्चों फरीद, राशिब और असलम के साथ घर वापसी का फैसला लिया। खंडवा के महादेवगढ़ में एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चारों की घर वापसी कराई गई।
धार्मिक अनुष्ठान और नाम परिवर्तन
आयोजित कार्यक्रम के लिए बाहर से पंडित बुलाए गए थे। पंडितों ने विधिपूर्वक हसीना बी और उनके तीन बच्चों का प्रायश्चित कर्म संस्कार कराया। इस प्रक्रिया के बाद हसीना बी को ‘रुकमणी’, फरीद को ‘अक्षय’, असलम को ‘अजय’ और राशिब को ‘राजकुमार’ नाम दिया गया। पूजा विधि के बाद सभी ने भगवान शंकर की महाआरती की।
नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग
महादेवगढ़ के संरक्षक अशोक ने बताया कि 2025 में एक दर्जन से ज्यादा लोग इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने सीएम मोहन यादव से मांग की कि धर्म परिवर्तन करने वालों के दस्तावेजों में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए।
पहले भी हो चुके हैं धर्म परिवर्तन
खंडवा जिले में तीन मुस्लिम युवतियां पहले ही सनातन धर्म अपना चुकी हैं। एक युवती ने अपने प्रेमी से विवाह कर सनातन धर्म अपनाया। महादेवगढ़ मंदिर में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों से विवाह कर घर वापसी की। बेड़ियां की अमरीन खान ने शुभम राजपूत से विवाह कर अपना नाम अनुष्का रखा। छत्तीसगढ़ की निशात शेख ने कमलजीत सिंह से शादी कर मेघना नाम अपनाया।
ये खबर भी पढ़िए... पहलगाम आतंकी हमले से आहत मुस्लिम टीचर ने छोड़ा इस्लाम, कही ये बातें
यह है वजह
धर्म परिवर्तन करने वाले युवकों ने बताया कि बचपन से ही उन्हें हिंदू धर्म में आस्था थी। उन्होंने कहा कि यही कारण था कि सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧