MP News : बहू के कदम से बदला धर्म, ससुराल की 20 साल बाद कराई घर वापसी, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के झाबुआ में गज्जू कालिया के परिवार ने 20 वर्षों बाद बहू के आग्रह पर फिर से हिंदू धर्म अपनाया। इस निर्णय में चार गांवों के वरिष्ठों ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। गांव में खुुशी का माहौल। 

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के गांव उंडवा रहने वाले गज्जू कालिया के परिवार की धार्मिक यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। करीब 20 साल पहले, परिवार ने हिंदू धर्म को छोडक़र ईसाई पद्धति से जीवन जीना शुरू कर दिया था। इस बदलाव की शुरुआत उस समय हुई जब गज्जू की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हुईं और चर्च जाकर दीया जलाना शुरू किया। धीरे-धीरे पूरा परिवार चर्च से जुड़ गया और ईसाई रीति-रिवाजों को अपनाने लगा।

खबर यह भी :  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत, मंदिरों में प्रवेश भी वर्जित

बहू की पहल बनी परिवर्तन की वजह

एक माह पहले इस परिवार में बेटे की शादी हुई। नई बहू जब घर आई, तो उसने देखा कि उसके ससुराल में पूजा-पाठ चर्च के अनुसार हो रहा है, ना कि पारंपरिक हिंदू तरीके से। इससे वह चौंक गई और अपने मायके में यह बात साझा की और इसके बाद बहू ने ससुराल पक्ष से चर्चा की और उन्हें मूल धर्म यानी हिंदू धर्म में लौटने के लिए प्रेरित किया। बहू का मानना था कि धर्म केवल पूजा का तरीका नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार है, जो पीढिय़ों को जोड़ता है।

खबर यह भी :  अगहन माह हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना, जानें प्रमुख त्योहार

गांव के वरिष्ठों की भूमिका

इस मुद्दे को लेकर चार गांवों के तड़वियों और बुजुर्गों की पंचायत बुलाई गई। इन वरिष्ठ नागरिकों ने परिवार को समझाया कि उनकी जड़ें हिंदू संस्कृति में हैं, और उनकी घर वापसी सामाजिक और आत्मिक दोनों स्तरों पर उचित है।

खबर यह भी :  गांव छोड़ना मंजूर था पर नहीं लौटे हिंदू धर्म में... 6 परिवार बेदखल

सामाजिक सुझाव भी लिए

गज्जू कालिया ने बताया, "हमने बहू की भावना को समझा और समाज के सुझावों के बाद फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने का निर्णय लिया। अब बहू भी परिवार के साथ खुशी से रह रही है।"

खबर यह भी :  इंदौर से सलमान खान को मिला हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, राम मंदिर की आकृति वाली पहनी थी घड़ी

धर्मांतरण से जुड़ी सामाजिक चुनौतियां :-

  • -धर्मांतरण के बाद सामाजिक दूरी बन जाती है
  • -रीति-रिवाजों में बदलाव से नई पीढ़ी भ्रमित हो सकती है
  • -घर वापसी समाज को फिर से जोडऩे का प्रयास है
  • धर्म परिवर्तन | ईसाई धर्म
झाबुआ घर वापसी धर्म परिवर्तन हिंदू धर्म ईसाई धर्म बहू चुनौतियां MP News