लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त 9 दिसंबर को हो सकती है जारी, ये नई योजनाएं भी होंगी घोषित

9 दिसंबर को खजुराहो में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं, जिनसे महिलाओं को फायदा होगा। जानें सम्मेलन से जुड़ी अहम जानकारी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
LADALI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बार फिर खास दिन आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 दिसंबर को कई बड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। यह यह लाड़ली बहना सम्मेलन खजुराहो में आयोजित होगा। इसी दिन लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त भी ट्रांसफर हो सकती है। 

पांच प्वाइंट्स में समझें क्या पूरा मामला

  • 9 दिसंबर को खजुराहो में होगा लाड़ली बहना सम्मेलन।

  • सीएम मोहन लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी कर सकते हैं।

  • योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे।

  • सम्मेलन में कई और योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

  • अधिकारियों ने कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

क्या हो सकती है सीएम मोहन यादव से घोषणा?

9 दिसंबर को खजुराहो में होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री सीएम मोहन लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त (1500 रुपए) जारी कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस दिन महिलाओं के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

बुंदेलखंड के लिए बड़े पैकेज का ऐलान कर सकते हैं सीएम मोहन यादव, खजुराहो कैबिनेट में होगा फैसला

इंदौर हाईकोर्ट ने मंदसौर के पूरे मल्हारगढ़ थाने को बताया संदिग्ध, SP मीणा हाजिर हों, युवक पर फर्जी केस

तैयारियां पूरी, विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं

अधिकारियों ने इस कार्यक्रम और सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों कार्यक्रमों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। खजुराहो में होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं के लिए कई और योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। ये योजनाएं उन्हें आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएंगी।

9 दिसंबर को राजनगर तहसील के समीप सत्ती की मड़िया परिसर में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित होगा। इस दौरान हितलाभ वितरण, भूमिपूजन, लोकार्पण सहित कई कई घोषणाएं की जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

 ये खबरें भी पढ़ें...

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है दिसंबर, इस दिन आएंगी 31वीं किस्त!

MP Weather Update: कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, बर्फीली हवा से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अपने शहर का हाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश खजुराहो सीएम मोहन खजुराहो सम्मेलन
Advertisment