मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक बेहद चौंकाने वाला और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने अपने पिता मनकू पाल (55) की हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना भरवा गांव के गुढ़ थाना क्षेत्र के पास है। आरोपी ने अपने चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस समय हुई जब पिता और बेटा पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
परिवारिक विवाद
घटना के पीछे मुख्य कारण पुश्तैनी जमीन का बंटवारा बताया जा रहा है, जिसको लेकर रामपाल और उसके पिता के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। रामपाल चाहता था कि उसके दादा के नाम की जमीन भी उसे मिल जाए। ग्रामीणों का कहना है कि रामपाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और गर्मी के मौसम में उसकी हालत और बिगड़ जाती थी। बताया जा रहा है कि रामपाल का इलाज पिछले कुछ वर्षों से चल रहा था, और उसने दो बार ब्रेन सर्जरी भी करवाई थी। इस बीच, वह कभी-कभी गांव के लोगों पर भी हमला कर चुका था।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इस जिले में गहराया जलसंकट, कलेक्टर ने अब जारी किए ये ऑर्डर
आरोपी की गिरफ्तारी
एसडीओपी खजुराहो, नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। धवाड़ पंचायत के सरपंच दिलीप पाठक ने बताया कि आरोपी की मानसिक हालत खराब होने के कारण उसे कुछ दिन पहले घरवालों ने बांधकर रखा था, लेकिन वह सुबह में रस्सी काटकर भाग गया और मंदिर से गदा उठाकर अपने पिता की हत्या कर दी।
ये खबर भी पढ़िए... पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन, भ्रष्टाचार में काट रहे हैं सजा
घटना का वीडियो वायरल
घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी रामपाल के दोनों हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं और पास में उसके पिता मनकू पाल की लाश पड़ी है। वीडियो में रामपाल बड़बड़ाते हुए यह कह रहा है कि उसने अपने पिता का खून पी लिया और यह भी कि उसके बच्चे भूखे हैं। यह वीडियो घटना के बाद की गंभीरता को दर्शाता है, और उसमें डायल-100 की गाड़ी और कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए... रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में शुरू कर रहा वीकली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल
ये खबर भी पढ़िए... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन