छात्रावास वार्डन की प्रताड़ना और बाइबिल पढ़ने के दबाव से तंग आकर कक्षा 4 और 5 की छात्राएं छात्रावास से भाग गईं। ग्रामीणों ने छात्राओं को रोका, उनकी काउंसलिंग की और अधिकारियों को बुलाया। अधिकारियों ने छात्रावास वार्डन को छुट्टी पर भेज दिया है। घटना खरगोन के भीकनगांव क्षेत्र के चिरवा के आदिवासी विभाग के एसटी कन्या छात्रावास की है। मंगलवार 28 जनवरी को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाली छात्राएं बाहर सूखने के लिए रखे कपड़े उतारने के बहाने भाग गईं। छात्राएं छात्रावास वार्डन रीता खरते की बदसलूकी और प्रताड़ना से तंग आकर भाग गईं। ग्रामीणों ने छात्राओं को नंगे पैर भागते देखा और उन्हें रोका तो छात्राओं ने रोते हुए पूरी कहानी बताई, जिसके बाद संकुल प्रभारी के साथ बीईओ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझा-बुझाकर छात्रावास ले आए।
परिटेंडेंट को यहां से हटाइए
छात्राओं का कहना था कि वार्डन को यहां से हटाने पर ही वे छात्रावास में रहेंगी, अन्यथा यहां नहीं रहेंगी। ग्रामीणों ने छात्राओं के परिजनों से बात की और उन्हें घर ले जाने के लिए भी बुलाया। परिजन और ग्रामीण वार्डन को छात्रावास से हटाने की मांग करने लगे। यह देख नायब तहसीलदार विजेंद्र राठौर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी ग्रामीण और परिजन वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद शाम को एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल मौके पर पहुंची और मामले की जांच कराई।
ये खबर भी पढ़ें...
भिंड में खुदाई में मिला घड़ा, चांदी के सिक्कों से मची सनसनी
महाकुंभ में रील के ट्रेंड पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, दे डाली बड़ी सलाह
कॉपियों में लिखे बाइबिल के कोट
एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया और अधीक्षक को वहां से भेज दिया। जिसके बाद छात्राएं छात्रावास में रहने को राजी हो गईं। बीकन गांव के खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर वे तुरंत छात्रावास पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि विभिन्न कॉपियों में बाइबिल के कोट लिखे हुए थे। छात्राओं ने बाइबिल भी दिखाई। उन्होंने बताया कि कॉपियों को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। मामले की जानकारी अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को दी गई। इसके बाद जांच बैठा दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्रावास अधीक्षक रीता खरते को छुट्टी पर जाने को कहा गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लंदन से आया कॉल...खाते से गायब हुए 44 लाख रुपए
घाट महोत्सव के नाम पर बेच दिए हजारों टिकट, जनता ने मचाया जमकर हंगामा
जबरन बाइबल पढ़ने को कहा
एसटी छात्रावास की छात्राओं का कहना है कि वार्डन रीता खरते द्वारा हमें सुबह-शाम परेशान किया जाता है। हमें सुबह-शाम जबरन बाइबल पढ़ने को कहा जाता है और जीसस की प्रार्थना पढ़ाई जाती है। हमसे शौचालय और बाथरूम साफ करवाए जाते हैं। हमसे रात के 11 बजे तक गेहूं की सफाई करवाई जाती है। हमसे कपड़े और बर्तन धुलवाए जाते हैं। हमें नाश्ता और दोपहर का खाना भी ठीक से नहीं मिलता। हमें कीड़े वाला खाना दिया जाता है। जब हमने वार्डन से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें यही खाना मिलेगा।