कुत्ता नहीं मिलने पर आरआई ने कांस्टेबल की कर डाली जमकर पिटाई, नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगा जवाब

खरगोन जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस आरक्षक की पिटाई की गई है। इसके पीछे की वजह कुत्ता गुम होना बताया जा रहा है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
constable ri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खरगोन जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) राहुल चौहान को उनके अधिकारी रक्षित निरीक्षक (आरआई) सौरभ कुशवाहा ने गुस्से में आकर उन्हें बेरहमी से बेल्ट से मारा। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि आरआई सौरभ कुशवाहा का कुत्ता गुम हो गया था। इसके चलते सौरभ कुशवाहा ने राहुल चौहान की जमकर पिटाई कर डाली। 

आरक्षक का वीडियो सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ। पूरे मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने संज्ञान में लिया है। साथ ही, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। वहीं, अजाक थाने में आरआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है। हालांकि, देर रात पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने आरआई सौरभ कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी संज्ञान लिया है। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है।

ये भी पढ़िए... डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके की जमानत अर्जी खारिज, महिला आरक्षक ने लगाए दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप

जानें पूरा मामला 

आरक्षक राहुल चौहान 23 अगस्त को आरआई कुशवाहा के घर पर ड्यूटी कर रहे थे। इसके बाद वह रात में अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट आए थे। रात 1:30 बजे उनके घर की घंटी बजी। बाहर आरआई सौरभ कुशवाहा, सूबेदार और दो अन्य पुलिसकर्मी खड़े थे। इन सभी ने मिलकर राहुल चौहान को गाड़ी में बिठाकर आरआई बंगले पर ले गए। इसके बाद आरआई ने पूछा कि डॉगी कहां है? इसका जवाब देते हुए राहुल चौहान ने कहा कि डॉगी मिल जाएगा। लेकिन आरआई नहीं मना और राहुल की जमकर पिटाई कर डाली। 

ये भी पढ़िए... एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव और BJP विधायक कुशवाह, शिकायतों में ये कहा

मेडिकल रिपोर्ट को बदलने की कोशिश

राहुल ने बताया कि आरआई कुशवाहा को यह बताने के बावजूद कि कुत्ता मिल जाएगा, उन्होंने अपनी बेल्ट से उन्हें बुरी तरह मारा। कई घंटे तक चलने वाली इस पिटाई के बाद राहुल को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उनकी पिटाई को मेडिकल रिकॉर्ड बदल दिया गया।

राहुल ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने डॉक्टर से कहा,  मेरी पिटाई की गई है। उसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन मुझे बकवास न करने का कहा गया।

राहुल चौहान ने आगे बताया कि मेडिकल जांच के बाद उसे दोबारा बंगला लाया गया और फिर प्रताड़ित किया गया। कई प्रकार के सवाल किए गए। इसके बाद मुझे करीब चार बजे सुबह में दो आरक्षकों ने घर पर छोड़ा। इसके बाद डॉगी शारदा अस्पताल के पास सुरक्षित मिला। 

ये भी पढ़िए... MP News: डबरा में डॉग टॉमी के नाम का आधार कार्ड वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश तो खुली पोल

पुलिस की नौकरी में कुत्ते और बच्चों को पालने का काम नहीं किया जाता

राहुल की पत्नी जयश्री चौहान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी पीठ पर बेल्ट के निशान थे और चोटें इतनी गहरी थीं  कि उनका दर्द सहा नहीं गया। उन्होंने यह भी बताया कि आरआई की पत्नी ने भी इस दौरान उनका सहयोग किया और राहुल की पिटाई में उनका साथ दिया। जयश्री ने कहा, "पुलिस की नौकरी में कुत्ते और बच्चों को पालने का काम नहीं किया जाता है?"

मामले में कार्रवाई की मांग

घटना के बाद से लोगों में गुस्सा फैल गया। 27 अगस्त को राहुल की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ और इसके बाद कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा।

27 अगस्त को आरक्षक की पिटाई का वीडियो सामने आया। इसके बाद 28 अगस्त की दोपहर में आरआई सौरभ कुशवाहा पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह धरना 6 घंटे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केवल निलंबन से काम नहीं चलेगा और उन्होंने SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अब पूरे मामले मामले की जांच जारी है। 

FAQ

राहुल चौहान के साथ पिटाई क्यों की गई थी?
राहुल चौहान के साथ पिटाई कुत्ते के गायब होने के आरोप में की गई थी। रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाहा ने कुत्ते के बारे में पूछताछ करने के बाद राहुल को बेल्ट से बेरहमी से पीटा।
इस मामले पर क्या कानूनी कदम उठाए गए हैं?
इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर की मांग की है।
राहुल चौहान और उनकी पत्नी ने इस घटना पर क्या कहा?
राहुल चौहान और उनकी पत्नी जयश्री ने कहा कि पुलिस की नौकरी केवल कुत्ते और बच्चों को संभालने के लिए नहीं होती, बल्कि पुलिसकर्मियों की और भी ड्यूटी होती है। जयश्री ने अपने पति के दर्द को साझा करते हुए इस घटना की निंदा की और आवाज उठाने का निर्णय लिया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧
एमपी पुलिस

आरक्षक खरगोन एमपी पुलिस मध्यप्रदेश MP News