/sootr/media/media_files/2025/10/19/kinner-vivad-2025-10-19-17-04-42.jpg)
राहुल दवे@ INDORE. इंदौर में हुए बहुचर्चित किन्नर विवाद मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमायूं, पंकज जैन और राजा हाशमी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह वही मामला है जिसने हाल ही में शहर में सनसनी मचाई थी। किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। यह विवाद इतना बढ़ा कि दो दर्जन से अधिक किन्नरों ने फिनायल पी लिया। सभी को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल परिसर में भी हंगामा हुआ। इसके कारण पुलिस बल की बड़ी तैनाती करनी पड़ी।
किन्नरों से पैसा मांगने का दवाब
वहीं पुलिस जांच में सामने आया था कि कुछ फर्जी पत्रकार लंबे समय से किन्नरों का शोषण कर पैसों की मांग का दबाव बना रहे थे। इन्हीं तीनों आरोपियों के नाम जांच के दौरान सामने आए थे। घटना के बाद से ही तीनों फरार हो गए थे।
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
पंढरीनाथ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। हालांकि, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनाम घोषित करने का उद्देश्य सूचना देने वालों को प्रोत्साहित करना है। इससे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में ठंड की दस्तक के बीच फिर से बारिश के आसार, जानें आज का मौसम
आरोपी इंदौर से बाहर !
पुलिस को यह भी शक है कि आरोपी इंदौर से बाहर भाग गए हैं। उनके मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की भूमिका विस्तार से सामने लाई जाएगी।